गरियाबंद

माता कर्मा त्याग, तपस्या एवं भक्ति की प्रतिमूर्ति-इंद्रकुमार
16-Apr-2024 9:52 PM
माता कर्मा त्याग, तपस्या एवं भक्ति की प्रतिमूर्ति-इंद्रकुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम परसदा में भक्त माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वजातीय बंधुओ के द्वारा माता कर्मा की पूजा अर्चना कर खिचड़ी का भोग लगाया गया गया। तत्पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसे समाज की युवतियां एवं महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर साहू समाज भवन से निकलकर बाजार चौक, भाटापारा, घासीदास चौक, गायत्री चौक गौरा चौक, शीतला चौक से भ्रमण करते हुए वापस साहू समाज भवन में पहुंची। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि साहू समाज एक विस्तृत समाज है। हमें गर्व होना चाहिए हमारे कुलदेवी भक्त शिरोमणि भक्त माता कर्मा है। माता कर्मा का जीवन त्याग, तपस्या और प्रभु की सेवा करना रहा है। इसलिए माता कर्मा त्याग, तपस्या एवं भक्ति की प्रतिमूर्ति थी। ग्रामीण साहू समाज के जिलाध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने अपने भक्ति के बल पर भगवान को अपने भक्ति की डोर में बांधकर भक्ति भाव का परिचय दिया। हम सभी माता कर्मा के त्याग, तपस्या एवं बलिदान को ग्रहण करें तथा मर्यादित जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए।

तहसील साहू समाज के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू ने कहा कि माता कर्मा से हमें त्याग और धार्मिकता की शिक्षा मिलती है। भक्त माता कर्मा ने शोषित एवं पीडि़तों के लिए जो संघर्ष किया उससे समाज गौरवान्वित है। कार्यक्रम को खोरबाहरा राम साहू, परदेशी राम साहू ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम के अंत सभी अतिथियों को गमछा (स्कार्फ) व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। वहीं रात्रि में माँ की प्रेरणा सुआ नृत्य आरंग की प्रस्तुति हुई। इस मौके पर सरपंच महेश्वरी तिलक राम साहू, जिला साहू संघ उपाध्यक्ष भेखराम साहू, मनीष साहू, चन्द्रहास साहू, रामकुमार हिरवानी, गंगू राम साहू, राजेश कुमार साहू, हेमंत साहू, नरेन्द्र कुमार साहू, गोपाल साहू, पूरन लाल साहू, पारसमणी साहू, बालमकुन्द साहू, जगदीश साहू, द्वारिका साहू, भारत साहू, भुनेश्वर साहू, संतोष साहू, वेदप्रकाश साहू, ललित साहू आशाराम साहू, खिलावन साहू, सूखेन साहू, ओमप्रकाश साहू, टीकाराम साहू, डेरहाराम साहू, सीताराम साहू, दुलार साहू, रमेश साहू, हलधर साहू, जितेंद्र साहू, उमेश्वरी साहू, भूषण साहू, बलिराम साहू नथेलू साहू नेमीचंद साहू सहित समस्त स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news