सरगुजा
मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाते 2 बंदी
16-Apr-2024 10:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 अप्रैल। दरिमा पुलिस टीम ने मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 5 मवेशी बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ कलेश्वर साहू खजूरी दरिमा ने थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 अप्रैल को दो संदिग्ध व्यक्ति ग्राम खजुरी बरीडांड मवेशियों को मारते पीटते हुए पैदल हाकते हुए झारखण्ड बूचडख़ाना की ओर ले जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने मौक़े पर रवाना होकर आरोपियों को पकडक़र पूछताछ की। आरोपियों ने अपना नाम चैतराम, नंदकिशोर रात्रे दोनों निवासी रायगढ़ का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से 5 रास मवेशी मौक़े से जब्त किए गए।
आरोपियों ने मवेशियों को पैदल हांकते हुए झारखण्ड बूचडख़ाना ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे