सरगुजा

नवरात्र-रामनवमी पर मंदिरों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था
16-Apr-2024 10:06 PM
नवरात्र-रामनवमी पर मंदिरों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था

अंबिकापुर, 16 अप्रैल। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत नवरात्र एवं रामनवमी पर जिले मे महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर रामगढ़, मंगरैलगढ़ मे विशेष सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 70 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी महिला पुलिस बल, यातायात पुलिस बल सुबह 4 बजे से विभिन्न मंदिरो एवं चौक-चौराहों में तैनात किये गए हैं,जिससे आमनागरिकों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। मंदिर परिसर एवं आसपास में सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किये गए हैं, जिससे मंदिर परिसर मे भीड़भाड़ वाली जगहों पर चैन स्नेचिंग जैसी अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न मंदिरों एवं चौक-चौराहों में ट्रैफिक व्यवस्था हेतु यातायात का बल तैनात किया गया है।

सरगुजा पुलिस द्वारा नवरात्र एवं रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है। पुलिस पेट्रोलिंग टीम अपने अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर व्यवस्था बनाये रखेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news