सरगुजा

4 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 3 ने खरीदे
16-Apr-2024 10:08 PM
4 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 3 ने खरीदे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 अप्रैल। लोकसभा क्षेत्र - 01 सरगुजा हेतु सरगुजा जिले में मंगलवार को नाम निर्देशन के पांचवें दिन 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र दाखिल किए, वहीं 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं।

नाम निर्देशन के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी चिंतामणी महाराज ने दूसरा सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक कमलभान सिंह, सह संयोजक अखिलेश सोनी, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता की उपस्थिति में भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज ने आज कलेक्ट्रेट ऑफिस में कलेक्टर व लोकसभा निर्वाचन अधिकारी सन्दीपन भोस्कर को अपना दूसरा नामांकन पत्र सौंपा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता को मोदीजी की गारंटी पर भरोसा है। अबकी बार चार सौ पार सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक संकल्प बन चुका है, जिसे पूरा करने के लिए देश की जनता स्वयं आतुर है। सरगुजा संसदीय सीट पर भी मुझे सरगुजा की आम जनता का पूरा समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है।

इस अवसर पर जिला सह कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, प्रणव शर्मा, प्रस्तावक अरुण राजवाड़े, विशाल सिंह देव तथा प्रकाशमणि त्रिपाठी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह का फार्म ए और फार्म बी मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि के रूप में जिला कांग्रेस सरगुजा  के अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवम प्रवक्ता आशीष वर्मा ने फार्म जमा कराया।

बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार ने एक सेट नामांकन पत्र, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश किस्पोट्टा ने एक सेट नामांकन पत्र तथा निर्दलीय प्रिंस अभिषेक कुजूर ने 2 सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र दाखिल किए।

नाम निर्देशन के पांचवें दिन 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए। जिसमें छत्तीसगढिय़ा पार्टी से श्री रामाधार सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्री कांता मिंज एवं अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया से श्री सोखन राम ने नामांकन पत्र क्रय किया है। इस तरह अब तक कुल 14 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फॉर्म क्रय किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news