बेमेतरा

न स्टॉपर, न रेडियम पट्टी और न लाइट, रात में पलक झपकते होते हैं हादसे
17-Apr-2024 2:19 PM
न स्टॉपर, न रेडियम पट्टी और न लाइट, रात में पलक झपकते होते हैं हादसे

लोलेसरा से ग्राम चोरभ चौक तक बने नेशनल हाइवे का हाल खराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 अप्रैल। ग्राम लोलेसरा से ग्राम चोरभ_ी चौक तक बने नेशनल हाइवे लिंक रोड में आए दिन सडक़ दुर्घटना होने के बाद भी सुरक्षा व बचाव के लिए कारगर प्रयास नहीं किए गए हैं। 10 किलोमीटर अधिक लंबाई वाली सडक़ पर दोनों तरफ वाइट रेडियम लाइन, सूचना बोर्ड व स्टॉपर नहीं लगाए गए हैं। मार्ग पर क्रॉसिंग स्थल पर खतरा बना रहता है।

जानकारी हो कि बीते शनिवार-रविवार की रात जिला मुख्यालय में ट्रैफिक दबाव को रोकने के लिए करोड़ों की लागत से ग्राम लोलेसरा से ग्राम चोरभ_ी तक लिंक रोड बनाया गया है। करीब 13 किलोमीटर लंबी लिंक रोड में चार स्थानों पर चौराहा है, जिसके चारों तरफ मार्किंग पट्टी तक नहीं लगाई गई है। ग्राम ढोलिया में बेमेतरा से नवागढ़ की ओर ही दोनों तरफ ब्रेकर बनाए गए हैं। ग्राम भोईनाभाठा, पिपरभ_ा, ग्राम बिलाई, मुरपार में रोड क्रॉसिंग बनाई गई है पर क्रॉसिंग को लेकर सडक़ बनने के दो साल बाद भी सूचना बोर्ड लगाने की सुध नहीं ली गई है।

मार्किंग नहीं होने की वजह से रात में पता नहीं चलती सडक़ की दिशा

लिंक रोड में आम तौर पर सडक़ों पर लगाई जाने वाली चमकदार सफेद मार्किंग नजर नहीं आती। सफेद मार्किंग से सडक़ की दिशा रात में समझ आने लगती है। जानकार बातते हैं कि दिशा नहीं दिखाई देने की वजह से रात में ही वाहन पलटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसी तरह रात में जलने वाली लाइटें भी सडक़ पर नहीं लगाई गई हैं। जानकारी के अनुसार निर्धारित चौड़ाई वाली सडक़ों पर सुरक्षा को ध्यान रखते हुए इस तरह के उपाय किए जाने अनिवार्य हैं।

सात गांव की सरहद पार करती है, सुरक्षा की कमी

करीब 40 करोड़ से अधिक की लागत से बनी सडक़ सात गांवों की सरहद होकर गुजरती है। आबादी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली इस सडक़ पर भी सुरक्षा के उपायों की भारी कमी है। राहगीर राम प्रसाद, संतोष साहू, मोहन वर्मा ने बताया कि इस सडक़ पर सुरक्षा के लिहाज से जरूरी मापदंडों को दरकिनार किया गया है। गांव से गुजरने वाली इस सडक़ में बिजली नहीं लगी है। जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग भी इस दिशा में सुध नहीं ले रहा है।

अंधे मोड़ पर वाहन पलटकर तालाब में गिर जाते हैं

 ग्राम पिपरभ_ा के पास दो अंधे मोड़ हैं, जिसमें एक अंधे मोड़ के दोनों छोर पर तालाब है। ग्रामीणों ने बताया कि इस खतरनाक अंधे मोड़ में आए दिन मालवाहक या छोटे वाहन मोड़ को नहीं समझ पाने की वजह से अनियंत्रित होकर पलटकर तालाब में गिर जाते हैं। इसी तरह का दूसरे अंधे मोड़ पर भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। ग्राम चोरभ_ी के पास भी अंधा मोड़ है। बताया गया कि इन खतरनाक मोड़ पर स्टॉपर या फिर किसी तरह के सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि निरीक्षण कराया जाएगा। सडक़ सुरक्षा के लिए कोताही बरते जाने पर ईई को सुधार के लिए निर्देशित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news