रायपुर
सटोरिए पकड़ाए
17-Apr-2024 2:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल। गुढियारी पुलिल ने दो युवकों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा। इनसे 2 मोबाईल, 3 सट्टा पट्टी पर्ची, नगद रकम 14150/- रूपए जब्त किया ।दोनों को पकडकर धारा 6, 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी। इनमें मोहम्मद बशीर शेख पिता मोहम्मद सलीम शेख उम्र 46 वर्ष कलिंग नगर,सैय्यद सलमान पिता सैय्यद शौकत उम्र 27 वर्ष साकिन कलिंग नगर,, अंजली दवाखाना के पास, गुढियारी शामिल है।
गोलबाजार पुलिस ने शास्त्री मार्केट के पास सट्टा संचालित करते सटोरिया हरी सोनी 37 पता मदरसा रोड, बैजनाथ पारा रायपुर हाल पता आर्य समाज स्कूल के सामने पुराना राजेंद्र नगर को गिरफ्तार कर उससे नगदी रकम 10,060/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे