गरियाबंद

अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई
17-Apr-2024 2:37 PM
अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 17 अप्रैल। नगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के दिन सुबह बाइक रैली निकालकर बाबा साहेब के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाया गया ।

14 अप्रैल को सुबह अंबेडकर चौक स्थित  डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर गाजे-बाजे व बाबा के गगनभेदी जयकारों के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में शोभायात्रा यात्रा निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्ग से होते हुए शासकीय महाविद्यालय प्रांगण  स्थित प्रतिमा  स्थल तक पहुंची। शोभा यात्रा का विभिन्न समाज के लोगों ने  यात्रा का स्वागत किया वही मुस्लिम समाज ने शरबत व मिष्ठान वितरण किया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू ने सभा को संबोधित करते हुए  कहा कि बाबा साहब के योगदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा उनका दिया संविधान भारत को हमेशा नई दिशा और आगे बढ़ाने की प्रेरणा के साथ सबको साथ में लेकर चलने की भावना से प्रेरित है। सबको समान अवसर और बंधुत्व के साथ सभी की भावनाओं का सम्मान करना हमें  संविधान सिखाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लालिमा ठाकुर, अध्यक्ष जनपद पंचायत ने की, विशेष अतिथि के रूप में सुरेंद्र सोनटके उमेंद्र सिंह कुमार जनाब अब्दुल कयूम गेंद लाल सिंह योगेश बघेल गंगाराम साहनी ने भी सभा को संबोधित किया । 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अयूब खान हेमंत सांग गेंदलाल सिन्हा योगेश बघेल सहित अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के बारे में अपने विचार रखें।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से बौद्ध महार समाज अध्यक्ष शिव खापर्डे एवं समस्त महिला मंडल समाज के समस्त पदाधिकारी युवा साथी बालिकाएं, क्षेत्रीय समाज से पधारे समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओ वं  आमंत्रित सभीअतिथियों  का योगदान रहा ।


अन्य पोस्ट