बलौदा बाजार

बलौदाबाजार-लवन मार्ग पर हादसे को बुलावा
17-Apr-2024 2:56 PM
बलौदाबाजार-लवन मार्ग पर हादसे को बुलावा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 17 अप्रैल।
इन दिनों बलौदाबाजार गिधौरी राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों, क्षमता से अधिक भूंसे से भरे वाहनों से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ रहता है। इसके बावजूद भूंसे भरे हुए ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने से वाहन चालकों का हौसला बुलंद हो जाता है, और बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

गौरतलब हो कि ट्रक में 15 से 20 फीट ऊपर तक भरकर दिनदहाड़े परिवहन किया जा रहा है। जिसको रोकने वाला कोई नहीं है। जबकि मुख्य मार्ग पर पुलिस थाना भी स्थित है। लगता है उन्हें किसी हादसे का इंतजार है।  राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस प्रकार से दौड़ रही भूंसे से भरा ट्रकों की वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है। वही, ट्रक के अलावा मेटाडोर, पिकअप, ट्रैक्टर सहित अन्य प्रकार के वाहनों पर भंूसा भरकर उसको बेचने के लिए पड़ोसी राज्यों में लेकर जा रहे हैं। जिसके चलते रोजाना इन सडक़ो पर भूसे से भरा वाहन परिवहन हो रहा है। 
भूंसे से भरे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। भूंसा भरकर वाहन चालकों के द्वारा खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे है। 

इस प्रकार के वाहनों का रोड पर चलने से पीछे चल रहा वाहन को आगे का हिस्सा समझ नहीं आता है, इस वजह से भी हादसे होते है। बेखौफ चल रहे इस प्रकार के वाहनों पर जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news