धमतरी

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
17-Apr-2024 3:07 PM
वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 अप्रैल।
विद्या कुंज विद्यालय लोहरसी में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव उमंग 2024 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस शिवाजी नगर किड्स, आडवाणी गली एवं प्राथमिक विभाग लोहरसी के विद्यार्थियों का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्कूल लाइफ, वेलकम डांस, मराठी एवं राजस्थानी, हारर डांस, वेस्टर्न डांस, बालीवुड डांस प्रस्तुत किया गया। द्वितीय दिवस में बंगाली नृत्य, पंजाबी नृत्य, फादर डाटर, शिव तांडव, रावण वध, द्रौपदी चीरहरण, नवदुर्गा छत्तीसगढ़ी नृत्य अहीर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूला एवं स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम में शाला प्रबंधक तिवारी सर, विद्यालय प्राचार्य जगताप सर एवं समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों भीड़ रही। कार्यक्रम सराहनीय रहा।             

विद्याकुंज स्कूल लोहरसी के वार्षिकोत्सव में कक्षा आठवीं की छात्रा रूचि साहू ने स्वरचित कविता मेरा प्यारा स्कूल विद्याकुंज का पाठन कर लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने अपनी भावनाओं व अनुभव को कविता के माध्यम से रखा। छात्रा रूचि साहू द्वारा स्वरचित कविता मेरा प्यारा स्कूल और मेरे प्यारे टीचर, हर किसी का है यूनिक नेचर, कोई पूछता तो गर्व से बताती हूं, मैं वहां पढ़ती हूं, जो फैलाता है एजुकेशन की पुंज, नाम है उसका विद्याकुंज, विद्याकुंज। 

जहां हर समय फैलता है ज्ञान का प्रकाश, यहीं तो है हम बच्चों के सपनों को पूरा करने वाला आकाश। धमतरी जिला ही नहीं पूरे प्रदेश में है गूंज, वहीं तो है सबसे प्यारा मेरा स्कूल विद्याकुंज, विद्याकुंज सुनाकर समा बांध दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news