दुर्ग
हेमंत रुंगटा का निधन
17-Apr-2024 3:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 17 अप्रैल। दीपक नगर निवासी हेमंत रुंगटा (52 वर्ष) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया गया। वे कैलाश, बिमलेश, कमलेश के भतीजे, कृष्ण, प्रहलाद, पप्पू के भाई व जयंत रुंगटा के पिताजी थे। स्व. हेमंत रुंगटा सिविल लाईन कसारीडीह स्थित श्री साई बाबा मंंदिर के कार्यकारिणी सदस्य थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे