धमतरी

कुरुद विधायक चंद्राकर ने भरी दोपहरी में किया जनसंपर्क
17-Apr-2024 7:32 PM
कुरुद विधायक चंद्राकर ने भरी दोपहरी में किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 17 अप्रैल। बस्तर क्लस्टर प्रभारी के तौर पर एक साथ तीन लोकसभा क्षेत्र का काम देख रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर व्यस्तम दिनचर्या के बावजूद अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी समय निकाल रहे हैं, ताकि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी को कुरुद क्षेत्र से अच्छी खासी लीड दिला सकें।

मंगलवार को कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के चर्रा, कातलबोड़ में चौपाल लगाकर चाय पे चर्चा कार्यक्रम के तहत लोगों से लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा की। इस दौरान उन्होंने पिछले दस सालों में लोगों को जीवन में आये बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर घर शौचालय बनवाकर महिलाओं हर दिन शर्मसार होने से बचाया, उज्ज्वला गैस देकर गृहणियों को गंभीर बीमारियों से बचाने काम किया है, इसी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों लोगों का घर बनवा कर उनके सपने साकार किया, हर-घर नल, मुफ्त अनाज दिया और आयुष्मान योजना लागू कर मोदी ने देशवासियों को इलाज की चिंता से मुक्त कर दिया।

 पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार द्वारा किसान एवं महिला हित में लागू की गई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को विजय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाना जरूरी है। क्योंकि पिछले दस सालों में मोदी सरकार के रहते देश में हर तरफ  शांति है, कहीं कोई बम धमाका नहीं, आईपीएल धूमधाम से चल रहा है, चुनाव भी बड़े आराम से हो रहे हैं।

श्री चन्द्राकर ने कहा कि देश को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए हमें इस चुनाव में उम्मीदवार की जाति नहीं देखना है, यह चुनाव पंच-सरपंच और विधायक का नहीं है, यह देश का चुनाव है। देश की सुरक्षा के लिए मोदी जैसा नेतृत्व की आवश्यकता है। कुरुद विधायक ने ग्राम परस_ी, बड़े-करेली आदि गांवों में भी जनसंपर्क किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, सुरेश अग्रवाल, श्याम साहू, उमेश बैस, चितरंजन साहू, संतोष सोनी, डिगेश्वर सोनकर, होरीलाल साहू विकास, राजेश साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news