रायपुर

मुठभेड़ फर्जी है तो बघेल प्रमाणित करें-साय
17-Apr-2024 7:37 PM
मुठभेड़ फर्जी है तो बघेल प्रमाणित करें-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अप्रैल। छोटेबेठिया मुठभेड़ को पूर्व सीएम बघेल ने फर्जी बताया है।इस पर सीएम विष्णु देव साय ने देर रात कहा कि हर चीज में इनको प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं करना चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक को भी उन्होंने काल्पनिक कहाथा।यह घटना तो उनके ही प्रदेश की है,कैसे सवाल उठा सकते है।यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें।

वहीं डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल जी कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो माफी मांगिए  जवानों से, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता माफ नहीं करेगी आपको। हर विषय में राजनीति ठीक नहीं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांकेर नक्सल मुठभेड़ पर दिए भूपेश बघेल के बयान को निंदनीय बताया है। श्री साव ने कहा कि कांग्रेसियों की आदत है, सुरक्षा बलों के शौर्य पर सवाल उठाने की। उनके इस बयान से आश्चर्य नहीं हुआ। जवानों की पराक्रम पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। श्री साव ने कहा कि, बघेल सरकार ने बस्तर में विकास कार्य को अवरूद्ध कर रखा था। उन्होंने बस्तर की जनता के साथ अन्याय किया है। उनके राज में सभी विकास कार्य ठप पड़ गए थे। बस्तर के लोग हासिये पर चले गए थे। इनकी सरकार में नक्सली फले फूले हैं। गांव से शहरों तक नक्सलियों का विस्तार हुआ है। जबकि हमने नक्सलियों को सीमित क्षेत्र में खदेड़ दिया था। श्री साव ने रायपुर निवास में पत्रकारों से कहा कि, कांकेर में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने बहादुरी से मुठभेड़ को अंजाम दिया है। इसके लिए जवानों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news