दुर्ग

अंबेडकर की तस्वीर का अपमान, थाना घेरा, प्रदर्शन
18-Apr-2024 2:03 PM
अंबेडकर की तस्वीर का अपमान, थाना घेरा, प्रदर्शन

रेलवे अफसर पर एफआईआर की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 अप्रैल।
रेलवे स्टेशन पर टीटीई कक्ष में डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर के फोटो को कचरे में फेंक देने वाले मामले के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा  आरोपित वीपी नायडू के खिलाफ एफआईआर दर्ज न करने एवं बर्खास्तगी की कार्रवाई में देरी को देखते हुए समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसको लेकर समाज के सैकड़ों लोग बुधवार की सुबह पुलिस अधीक्षक से मिले। इसके बाद जीआरपी चौकी पहुंचकर न्याय की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मांग की कि मुख्य टिकट निरीक्षक वीपी नायडू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और तुरंत उसे गिरफ्तार किया जाए अन्यथा वे वहीं पर बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे। 

मोहन नगर थाना में मंगलवार की रात को घेराव एवं प्रदर्शन करने के बाद बुधवार की दोपहर 12 बजे सैकड़ो की संख्या में डॉ. अंबेडकर के अनुयाई झंडे व बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया एवं एसपी जितेंद्र शुक्ला से चर्चा की। इसके बाद लगभग 1 बजे सभी लोग जीआरपी चौकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। 

इस दौरान मौजूद महिला एवं पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि डॉ अंबेडकर का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी मांग थी कि रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टीटीई मुख्य निरीक्षक वीपी नायडू मैडम जिसने मंगलवार की सुबह दीवाल पर टंगी डॉक्टर अंबेडकर की फोटो को उतार कर कचरे में फेंक दिया था, उसे तुरंत बर्खास्त किया जाए और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

प्रतिनिधि मंडल मिला पुलिस अधीक्षक से 
समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर लगभग 12 बजे जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से मिलकर चर्चा की। एसपी ने उन्हें कहा कि यह मामला रेलवे स्टेशन पर हुआ है, तो दर्ज करने का अधिकार जीआरपी चौकी को है। इसमें मोहन नगर थाना पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती। यह सुनकर समाज के लोगों ने कहा कि जब मोहन नगर थाना प्रभारी को अधिकार नहीं है तो वह घटनास्थल पर पहुंच कर दो दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन क्यों दी।

देर रात तक मोहन नगर थाना में किया प्रदर्शन 
मंगलवार की शाम को समाज की बैठक के बाद सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग मोहन नगर थाना पहुंचे और रेलवे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस दौरान मौके पर अत्यधिक पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा पहुंचे और समाज के लोगों से चर्चा की उन्होंने कहा कि बुधवार को वे लोग पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्या बताएं।

जल्द ही गिरफ्तार किए जाने का मिला आश्वासन 
डॉ.अंबेडकर के अनुयायियों ने लगभग 3 घंटे तक स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन भी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को से कहा कि मामले में जीआरपी द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद लोग वापस लौटे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news