राजनांदगांव

सांस्कृतिक धरोहरों का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता- पांडे
18-Apr-2024 2:14 PM
सांस्कृतिक धरोहरों का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता- पांडे

भाजपा प्रत्याशी ने डोंगरगांव विस क्षेत्र में किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव व गली-गली घूमकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील की। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार रामनवमी अवसर पर संसदीय क्षेत्र की जनता को रामनवमीं जन्मोत्सव की बधाई देते कहा कि भारत वर्ष में सांस्कृतिक धरोहरों का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता में है। 

श्री पांडे ने कहा कि सदियों बाद रामनवमी को अभिजीत मुहूर्त में श्री रामलला का राजोपचार पूजन हुआ। तडक़े ही उतिष्ठ राघवम कहकर रामलला को जगाया गया, चांदी-सोने के रथ, हाथी-घोड़ा, अस्त्र-शस्त्र उन्हें समर्पित किया गया। वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच नृत्य व गीत हुआ, वेदों, पुराणों का पाठ हुआ, भगवान के जन्मोत्सव के पश्चात चार वेदों की सभी शाखाओं का पाठ सुनाया गया। सोने-चांदी के बर्तनों में 106 प्रकार के भोग अर्पित हुए, सबसे खास अवसर पर श्री रामलला के सूर्याभिषेक दोपहर 12.16 बजे श्री रामलला के माथे पर सूर्य की किरणों ने चार मिनट तक सूर्य तिलक किया। 

श्री पांडे ने बुधवार को डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करमतरा, किरगी, बडग़ांव, चारभाठा, खुज्जी, मनेरी, दीवानभेड़ी, मारगांव, मचानपार, बोदेला, आरगांव, बांकल, रामपुर, घोरदा, अर्जुनी में जनसंपर्क करते चुनावी सभा को संबोधित किया।


इस दौरान भरत वर्मा, दिनेश गांधी, पवन जैन, राजेन्द्र जैन, राजकुमार गुप्ता, बलराज तिवारी, नदीम बडग़ुजर, राजा जैन, गौरव यदु, नवनीत अहीर, गुलशन पटेल, रितिक तिवारी, डिकेश साहू, कुलेश्वर निषाद, तरुण नायक, टुमन साहू, रोहित साहू, अजय वैष्णव, भावेश निक्की, यदु नायक, कृष्ण लटिया, टेकराम निषाद, डॉ. नीरेंद्र साहू, तखट सोनकर, जागेश्वर यादव, जनक साहू, खेमू साहू, शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news