रायपुर

गटर में दम घुटने से दो कर्मियों की मौत
18-Apr-2024 2:27 PM
गटर में दम घुटने से दो कर्मियों की मौत

अशोका बिरयानी का प्रबंधन अब हाथ उठा रहा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल।
भूमिगत टंकी (गटर) की सफाई करने उतरे दो कामगारों की मौत हो गई। लाभांडी के अशोका बिरयानी रेस्टारेंट के मालिक मैनेजर  ने वहीं  के दो कर्मचारियों को सफाई के लिए गटर में उतारा था। जो अज्ञात कारणों से गटर में फंस गए। उन्हें काफी  प्रयास करके निकाला गया और वी केयर हॉस्पिटल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। यह गटर सेंटर परिसर के भीतर ही है। इस घटना के वक्त मालिक या प्रबंधक वहां मौजूद नहीं थे। मृतकों के नाम डेविड साहू पिता यशवंत राम  19 साल निवासी खामहरिया  धमतरी और नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल  30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर- जिला जांजगीर बताया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है ।

यहां बता दें कि मैन्यूल गटर साफ करने पर प्रतिबंध है। उसके बाद भी मजदूरों से सफाई कराना बिरयानी सेंटर के प्रबंधन की लापरवाही और रोक का उल्लंघन है। समझा जा रहा है कि दोनों मजदूरों का गटर के भीतर प्रदूषित गैस और आक्सीजन न मिलने की वजह से दम घुटा और पहले बेहोश फिर मौत हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गटर में शौचालय का था या मटन आदि की गंदगी फेंकने वाला। इस बदबूदार गैस को गटर के पास पांच सात फीट की दूरी पर भी महसूस किया जा रहा था । तेलीबांधा पुलिस मामले की सूचना पर जांच कर रही है ।

अशोका बिरयानी सेंटर एक फूड चेन संस्थान है। इसकी शहर में तीन चार, आउटलेट्स हैं। और इसके मालिक भी तीन चार पार्टनर हैं। इस घटना को लेकर वहां मौजूद कुछ कर्मचारी अलग अलग विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। एक गार्ड ने बताया कि वे दोनों सफाई कर्मचारी थे।  एक अन्य का कहना था कि दोनों बिजली का काम करते थे। और दोनों अपने मन से गटर में उतरे थे। इस विरोधाभास पर सवाल पूछने पर वह कर्मचारी अपनी बाइक से रवाना हो गया। वहीं  रोहित नाम के मैनेजर ने स्वयं के बिलासपुर में होने और लौटने की बात कही। इस हादसे को कवर करने गए मीडियाकर्मियों के साथ रेस्टोरेंट, और आसपास के ढाबा कर्मचारियों ने मारपीट की। 

दो मौत के बाद भी रेस्टोरेंट चालू 
परिसर में सुबह 10.30-11 बजे के दरम्यान  दो मौतों के बाद भी प्रबंधन ने रेस्टोरेंट को बंद नहीं किया और ग्राहकों को लंच परोसा जा रहा था।

ईडी भी दबिश दे चुकी है 
इस रेस्टोरेंट के संचालक साझेदारों में से एक के ठिकानों पर दो माह पूर्व ईडी ने दबिश दी थी। इस संचालक के कई अन्य और कारोबार हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news