रायपुर

श्रीमद् भागवत की कथा व्यक्ति को मोक्ष प्रदान करती है-पं. हरिप्रसाद
18-Apr-2024 2:31 PM
श्रीमद् भागवत की कथा व्यक्ति को मोक्ष प्रदान करती है-पं. हरिप्रसाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 18 अप्रैल।  ग्राम राखी में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अष्टम दिवस 16 अप्रैल को परीक्षित मोक्ष एवं तुलसी वर्षा का कथा प्रसंग का वर्णन करते हुए पंडित हरिप्रसाद तिवारी ने कहा कि श्रीमद् भागवत भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा हम सबको यह बतलाती है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सिर्फ 7 दिन ही है । इसी 7 दिन में हम सबको संसार को छोडऩा पड़ता है।

आगे कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन को संवारने की कथा है, तथा भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति में लीन होने की कथा है, राजा परीक्षित ने अपने जीवन के शेष 7 दिन में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य कर मोक्ष प्राप्त कर लिया। भागवत ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को मोक्ष प्रदान करने वाली ज्ञान रूपी गंगा है, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में भागवत का श्रवण अवश्य करना चाहिए ,इससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि तथा ऐश्वर्य का भरपूर भंडार व्यक्ति के जीवन में मिलता है। आज हम सब परीक्षित की कथा का श्रवण इसलिए कर रहे हैं क्योंकि परीक्षित ने अपने जीवन काल में श्रीमद् भागवत रूपी ज्ञान गंगा में डुबकी लगाई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news