राजनांदगांव

85+आयु वर्ग का होम वोटिंग शुरू घर-घर पहुंच रहे मतदान दल
18-Apr-2024 3:01 PM
85+आयु वर्ग का होम वोटिंग शुरू  घर-घर पहुंच रहे मतदान दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 अप्रैल। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिले में होम वोटिंग के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 17 मतदान दल का गठन किया गया। गठित मतदान दलों द्वारा प्रारूप 12 घ में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं के घर पर जाकर 18 एवं 19 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होम वोटिंग कराई जा रही है। प्रत्येक दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, मइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस कर्मी एवं वीडियोग्राफर होंगे। होम वोटिंग के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ के लिए 6 मतदान दल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए 7 मतदान दल गठित किए गए है। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए 2-2 मतदान दल गठित किए गए हैं।

 होम वोटिंग के लिए मतदान दल गठित

कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत जिलेवार होम वोटिंग के लिए मतदान दल का गठन किया है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव में फॉर्म-12घ में डाक मतपत्र की सुविधा की मांग करने वाले 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान दल निवास स्थान पर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करा रहे हैं।

होम वोटिंग के दौरान निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी प्रत्येक दल के साथ मतदान कार्य का अवलोकन करने के लिए अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हंै एवं होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं की सूची मतदान दल से प्राप्त की जा सकती है। कबीरधाम जिले में 15, 16 एवं 18 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक गठित 10 मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग कराई जा रही है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 18 एवंं 19 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 9 मतदान दलों, राजनांदगांव जिले में 18 एवं 19 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 17 मतदान दलों तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में 18 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 2 मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news