धमतरी

प्रेमलता नागवंशी ने भोजराज नाग के लिए मांगा वोट
18-Apr-2024 3:03 PM
प्रेमलता नागवंशी ने भोजराज  नाग के लिए मांगा वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 अप्रैल।
सिहावा विधानसभा में सिरसिदा, भीतररास, डोंगरीपारा बूथ  में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने अंचला यदु तेजस्विनी साहू प्रवीण गुप्ता बुथ अध्यक्ष किशन नाग लकेश पटेल के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में भारी मतों से विजय दिलाने के लिए डोर टू डोर पहुँच कर एवं ग्रामीणों की बैठक लेकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा किया। 

मोदी जी का हाथ मजबूत करने के लिए कमल के बटन दबाकर भोजराज नाग को विजयी दिलाने के लिए महिलाओं से संकल्प लिया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से बुथ अध्यक्ष किशन नाग हरबंस कश्यप शिव कुमार कश्यप भाव शंकर कश्यप श्रवण अग्रवाणी अमृतलाल कश्यप दयाराम कश्यप पंचम नाग बृजलाल नेताम राकेश कश्यप अनिल नाग सनोद बाई कश्यप जमुना बाई कश्यप राम बाई कश्यप श्याम बाई नाग  ममता नाग कृपा बाई कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट