धमतरी

पूर्व विधायक सहित भाजपाईयों ने राम भक्तों को पिलाई चाय
18-Apr-2024 3:04 PM
पूर्व विधायक सहित भाजपाईयों ने राम भक्तों को पिलाई चाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 18 अप्रैल। रामनवमी के अवसर पर धमतरी में श्री रामनवमी आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालने की परंपरा है जहाँ हजारों की संख्या में रामभक्त अपनी उपस्थिति देते हैं।

इस वर्ष भी धूमधाम से यह पर्व मनाया गया और पूरे मार्ग भर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्वागत प्रसादी का वितरण भक्तजनों को किया गया,वहीं मोदी की चाय सबसे अधिक सुर्खियों में रही, जहाँ पूर्व विधायक रंजना साहू सहित भाजपाइयों द्वारा भक्तजनों को मोदी की चाय वितरित की गई, जिसे जनता ने भी सराहा और मोदी की चाय का लुत्फ लिया और फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का नारा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया।

उक्त अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा इस बार की रामनवमी विश्वभर के रामभक्तों के लिए सबसे खास है क्योंकि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ और प्रभु की प्रतिमा विराजित की गई,विश्व के करोड़ करोड़ रामभक्तों का भावनात्मक जुड़ाव श्री राम जी से है। इसलिए प्रत्येक भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार कर रहा है। आज हमारे कार्यकर्ता भी मोदी जी की चाय का भक्तों को वितरण कर रहे हैं, और उत्सव मना रहा है भारत, सज गया है श्रीराम का दरबार, इसलिए देश के करोड़ों सनातनी कह रहे फिर एक बार मोदी सरकार।

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश गोलछा ने कहा चाय वाले प्रधानमंत्री ने देश में रामभक्तों की भावनाओं का रखा है विशेष ख्याल,आज सनातन हिन्दू धर्म सहित भगवान राम के अनुयायियों के भावनात्मक जुड़ाव को हम महसूस कर रहे हैं,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल बरडिय़ा ने कहा न्याय, सत्य, नैतिकता और निष्ठा के अभूतपूर्व प्रतिमान स्थापित करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का व्यक्तित्व हम सभी के लिए सदैव अनुकरणीय है,उनके भक्तों को मोदी जी की चाय से बेहतर और क्या प्रसाद हो सकता है,जन जन के आधार हैं प्रभु श्री राम,जिनके आशीर्वाद से भारत विश्वगुरु बनने की ओर होगा अग्रसर।

उक्त अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, नगर निगम नेताप्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा, रितिका यादव, सुशीला तिवारी, राकेश चंदवानी, डिपेंद्र साहू, दिलीप पटेल, लता सोनी, सरोज देवांगन, देवेश अग्रवाल, रिक्की गनवानी, दौलत वाधवानी, पन्ना थवाईत, कपिल साहू, चिराग आथा, दीपक सोनकर, पवन गजपाल, अमित अग्रवाल, मनीष अशवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news