महासमुन्द

भाजपा का मकसद संविधान बदलकर आरक्षण कम करना है, इसलिए 400 का नारा लगा रही-राधिका
18-Apr-2024 3:04 PM
भाजपा का मकसद संविधान बदलकर आरक्षण कम  करना है, इसलिए 400 का नारा लगा रही-राधिका

मोदी महंगाई और रोजगार की बात नहीं करते, मोदी की गारंटी चाइनिज सामानों की तरह मात्र चार दिन की वारंटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 अप्रैल।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता व छग की मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने कल दोपहर कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि जिस संविधान निर्माता अंबेडकर की जयंती पर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है, उस संविधान के बूते 4 सौ सीट पाकर भाजपा इस देश का संविधान बदल देने वाली है। इससे देश का संविधान खतरे में जाएगा। ये हम नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के नगीने अनंतकुमार,  ज्योति मिर्धा और भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरूण गोविल कहते हैं। उनका जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें इन लोगों ने साफ.-साफ  कहा है कि भाजपा को 4 सौ सीट मिलने पर संविधान बदल देंगे। मोदी की गारंटी चाइनिज सामानों की तरह मात्र चार दिन की वारंटी है, जो कुछ समय में टांय-टंाय फिस्स हो जाती है। 

राधिका ने कहा कि संविधान बदलने का मतलब सबसे पहले आरक्षण पर खतम होगा। भाजपा शुरू से आरक्षण के खिलाफ  है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण छग में रखा है। जहां भूपेश सरकार ने आरक्षण विधेयक पास करने की अनुमति के लिए राज्यपाल के पास राज भवन भेजा। लेकिन दो-दो राज्यपाल दल गए, आरक्षण विधेयक पास नहीं हो सका। भाजपा आरक्षण का समर्थक रहती तो छग में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही इसमें हस््ताक्षर हो चुका होता। इस देश की जनता को समझना है कि भाजपा का आखिर मकसद क्या है?

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने दोस्तों को देश को बेच देगी। यह संविधान हमें सवाल पूछने का और विरोध प्रदर्शन का अधिकार देती है जिसे वे अलग संविधान बनाकर खत्म करना चाहते हंै ताकि यहां की जनता विरोध न कर सके और न ही कोई सवाल सरकार के फैसले पर पूछ सके। बाबा साहेब का संविधान में शांति से रहने का अधिकार है। जिसे खत्म करने में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ा है। उन्होंने प्रकृति तक को नहीं छोड़ा। देश के लोगों के द््वारा जंगल जमीन बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है लेकिन भाजपा अपने दोस्तों के फापदे के लिए नेचर के साथ खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा कि छग में भाजपा की सरकार बनते ही हसदेव में लाखों पेड़ काट दिए। प्रकृति से खिलवाड़ करने का खामियाजा आज उत्तराखंड भुगत रहा है। अपने दोस्तों को लाभ पहुंचने के लिए उत्तराखंड में विकास के नाम पर प्रकृति से खिलवाड़ किया गया जिसके कारण वहां प्राकृतिक आपदा आ गई है। भाजपा लगातार आदिवासियों के हित में काम करने की कहते हुए हितेशी होने का दावा करती है। लेकिन आदिवासियों को अपमानित करने का काम मोदी जी ने खूब किया है। नए संसद भवन लोकार्पण की बात आई तो राष्ट्रपति को इसलिए नहींबुुलाया गया क्योंकि वे आदिवासी हैं। राज्य की भाजपा सरकार ने महासमुंद नगर निगम बनने से विकास के कामों को गति मिलेगी। लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं होने दिया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को अडानी और अंबानी को बेच देना चाहती है। कई मामलों में देश की जनता ने उनकी योजनाओं का विरोध किया। पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी। वे ऐसा कानून लाना चाहते हैं जिससे आम जनता की अभिव्यक्ति की आजादी खत्म हो जाए। जनता उनका विरोध भी न कर सकें। प्रधानमंत्री प्रकृति विरोधी हैं, वे आदिवासी विरोधी हैं। वो एक तरफ यह कहते हैं कि हमने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। वहीं दूसरी ओर रामलला मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राष्ट्रपति को न्योता तक नहीं देते। 

प्रोटोकाल कहता है कि जब राष्ट्रपति जी खड़े हों तो उस समय वहां उपस्थित सभी लोगों को खड़े होना चाहिए। लेकिन श्री आडवानी जी को भारत रत्न देने के मौके पर राष्ट्रपति खड़ी थीं और प्रधानमंत्री बैठे ठहाके लगा रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा के संकल्प पत्र में महंगाई का कोई जिक्र क्यों नहीं है? आज 35 रुपए किलो चावल, राहल दल 250 रुपए बिक रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान हरित ओसवाल, जिलाकांग्रेस अध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर, नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग समेत कई पदादिकारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news