महासमुन्द

हर्षोल्लास से मनी रामनवमी, शोभायात्रा निकाली
18-Apr-2024 3:06 PM
हर्षोल्लास से मनी रामनवमी, शोभायात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 पिथौरा, 18 अप्रैल।
नगर एवं क्षेत्र में रामनवमी हर्षोल्लास से मनाया गया। बुधवार को ही अनेक स्थानों पर ज्योत जवारा विसर्जन कर कन्या भोज करवाया गया। नगर की रामनवमी उत्सव समिति द्वारा इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।

बुधवार देर रात तक नगर में रामनवमी की धूम रही। दोपहर तक नौ कन्या भोज एवं ज्योत ज्वारा विसर्जन के बाद शाम  रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें महाराष्ट्र और ओडिशा से आये कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

भारी भीड़भाड़ के बीच श्रीराम सीता की झांकी एक घोड़ागाड़ी में निकाली गई। शोभायात्रा के रास्ते भर जलपान की व्यवस्था विभिन्न संगठनों द्वारा की गई। 
सभी कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण तरीके संपन्न होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि रामनवमी के दिन विगत वर्ष हुए विवाद एवं आपसी मारपीट को कसगेटरवासी अभी तक भूल नहीं पाए हैं। लिहाजा इस वर्ष सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news