रायगढ़

जयश्री राम के जयकारे के साथ निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह स्वागत
18-Apr-2024 4:39 PM
जयश्री राम के जयकारे के साथ निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अप्रैल।
हर साल की भांति इस साल भी रामनवमी के अवसर पर रायगढ़ शहर में मंगलवार की शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें गाजे-बाजे के साथ-साथ नये आकर्षक नृत्यों व झांकियों की प्रस्तुती के साथ यह यात्रा स्थानीय नटवर स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। 

रामनवमी के अवसर पर रायगढ़ में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। रामनवमी की तैयारियों को लेकर रामभक्तों ने पूरे शहर को भगवामय करते हुए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर राममय कर दिया है। मंगलवार की शाम भगवान श्री राम के नारों के साथ भव्य शोभायात्रा नटवर स्कूल से प्रारंभ हुई।  हजारों रामभक्त की मौजूदगी में गाजेबाजे के साथ भगवान श्रीराम की आरती, जय श्रीराम के जयघोष, बाजे-गाजे और डेढ़ दर्जन से ज्यादा झांकियां शोभायात्रा में शामिल हुई। यहां नटवर स्कूल मैदान से निकली शोभाया में 54 से ज्यादा समाज के प्रतिनिधि मौजुद रहे।

रामनवमी आयोजन समिति द्वारा विगत कई सालों से रायगढ़ की पावन धरा में रामनवमी के अवसर पर आयोजित की जाने वाली श्रीराम शोभायात्रा रायगढ़ व छत्तीसगढ़ में ही नहीं अपितु पूरे देश में अपनी भव्यता व श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर एक अलग पहचान बना चुकी है। मंगलवार की शाम शोभायात्रा में युवा अपने हाथों में भगवा ध्वज धारण किये भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते आगे बढ़े। यह शोभायात्रा शहर के मुख्यमार्गों से धीरे-धीरे गुजरी। शहरवासियों ने जगह-जगह आकर्षक झांकियों व शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में युवा महिला व बच्चे भगवा ध्वज के साथ जय श्रीराम का उद्घोष करते रहे। रामनवमी में चहूंओर जयश्री राम के जयकारों से गूंजता रहा।  नटवर स्कूल से प्रारंभ हुए श्रीराम शोभायात्रा स्टेशन चौक, गांधी प्रतिमा, रामनिवास टाकिज, गोपी टाकीज, गौरीशंकर मंदिर चौक, सुभाष चौक, गददी चौक, पैलेस रोड, चांदनी चौक, गांजा चौक, घड़ी चौक, होते हुए देर रात रामलीला मैदान में समापन  हुआ।  

आयोजन समिति के अनुसार पिछले कुछ सालों से हर बार झांकियों में बाहरी प्रदेशों से विशेष कलाकारों की उपस्थिति में भगवान श्री राम की इस शोभायात्रा में चार चांद लगाया जाता है। इतना ही नही इस झांकी को देखने के लिये पूरा शहर उमड पडता है और दिन भर रामभक्ति में डूबे लोग भगवान श्री राम के जयकारों के साथ इस रामनवमी को बरसों तक याद रखते हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news