रायगढ़

पहाड़ के जंगल में लगी आग
18-Apr-2024 4:40 PM
पहाड़ के जंगल में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अप्रैल।
गर्मी बढ़ते ही जंगल में दावानल की घटनाएं देखने को मिलती है, लेकिन पिछले दिनों मौसम के बदलाव के कारण जंगल में आग लगने की घटनाएं कम हो रही थी, पर अब तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में दावानल की घटनाएं फिर से सूनने व देखने को मिल रही है। 

बुधवार की सुबह से गजमार पहाड़ के जंगल में आग की लपटे देखी गई, लेकिन वह शाम होते-होते बढ़ गई और दूर से पहाड़ के जंगल में लगे आग को देखा जा रहा था। वहीं आग की सूचना मिलते ही भले ही वनकर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था, जिसके कारण गुरूवार की सुबह भी आग के कारण निकलने वाला धुंआ देखा जा रहा था। हांलाकि इसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा था और विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इसके अलावा जमांगा सर्किल में भी दावानल की घटना घटित होने की बात कही जा रही है। लगातार इस तरह दावानल की घटनाओं से विभाग के दावों की भी पोल खुलती नजर आ रही है।

विभागीय जानकारों की माने तो जंगल में आग लगने से कई तरह के नुकसान होते हैं, जिसमें प्रमुख रूप से यह होता है कि छोटे बड़े वन्यप्राणी आग की वजह से विचलित होकर आसपास के आबादी क्षेत्रों तक पहुंच जाते हैं फिर वे शिकारियों का शिकार भी बन सकते हैं। इसके अलावा पक्षियोंं के अंडे व छोटे कीड़े इसकी चपेट में आ जाते हैं। साथ ही पेड़ व बांस भी झुलस जाते हैं और मिट्टियों की उर्वरा षक्ति भी प्रभावित होती है।

अधिकारी नहीं जाते जंगल- माझापारा समिति अध्यक्ष
माझापारा वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यादराम का कहना है कि जंगल में बुधवार से गजमार पहाड़ में आग लगा है, लेकिन इसकी सुध लेने के लिए न तो रेंजर जंगल जाते हैं और न ही विभाग के कोई अन्य अधिकारी। ऐसे में जंगल जलते रहता है। रात में भी जंगल का आग दूर से देखा जा रहा था। वहीं उनका यह भी कहना है कि पूर्व में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की पूछपरख होती थी। कार्यशाला में सभी को बुलाया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बल्कि विभाग ने वन प्रबंधन समिति से दूर बना ली है।

आग पर पा लिया गया काबू- डीएफओ
वन मंडलाधिकारी स्टायलो मंडावी से जब गजमार पहाड़ में दावानल की घटना के संबंध में हमने मोबाईल पर चर्चा किया, तो उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद तत्काल उसे बुझाने का प्रयास किया गया और आग पर काबू पा लिया गया है। घासफुस ही जले हैं और कोई नुकसान नहीं हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news