रायपुर

मॉड्यूलर क्ले वर्क शॉप क्ले करमा
18-Apr-2024 6:49 PM
मॉड्यूलर क्ले वर्क शॉप क्ले करमा

श्रीकला ग्रुप गुजरात के अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने नृत्य संगीत, नाटक की प्रस्तुति दी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अप्रैल। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव  सांस्कृतिक आयोजनों में बुधवार को निर्वाण ग्रुप रायपुर द्वारा मॉड्यूलर क्ले वर्क शॉप क्ले  करमा मिट्टी से मूर्ति तक का प्रशिक्षण दिया गया।  यह क्ले करमा वर्क शॉप का आयोजन इस बार महोत्सव में हमारे द्वारा पहली बार किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बच्चो से लेकर बड़े सभी हमारे देश की मिट्टी एवं हमारी विरासत जैन धर्म  की संस्कृति से जुड़े रहे।इस 1 दिवसीय वर्क शॉप में क्ले आर्ट के प्रशिक्षक अजय पोद्दार द्वारा लाइव बच्चो को मॉड्यूलिट का उपयोग कर आर्ट किस तरह बनाया जा सकता है। यह सिखाया गया।

इस वर्क शॉप में जैन धर्म के प्रतीक चिन्ह महावीर जयंती पर भगवान महावीर का क्ले आर्ट बनाने का 1 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्क शॉप में कुल 150 छोटे बड़े बच्चो ने भाग लिया। जिसे दो वर्गों में बाटा गया था। वर्ग  ्र  में 7 साल से 14 साल के बच्चे और वर्ग क्च में 14 साल से बडो बच्चो का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण देने वाले अजय पोद्दार ने बताया की पिछले 12 वर्षो से वर्क शॉप के साथ मुरल आर्ट क्ले सेरामिक मुराल ऑनलाइन क्लासेज चलाते आ रहे है। उनके द्वारा पुणे, मुंबई, दिल्ली आर्ट कॉलेज में 10 दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ऑनलाइन क्लास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 250 लोग प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

आज जो बच्चो ने प्रशिक्षण लिया है उनकी प्रतिस्पर्धा 20 अप्रैल को करवाई जायेगी। इस आयोजन में विशेष रूप से निर्वाण ग्रुप के अध्यक्ष मोना जैन,तृप्ति बरडिया, सचिव आश्रिता जैन,मयूरी जैन,वर्षा गुंडाहल,अंकिता गोलछा,मोनिका जैन,वर्षा संचेती,राशि झाबक,निधि जैन, बरखा जैन ,खुश्बू साखला,पूजा जैन ,श्वेता बोथरा,पायल झबाक, शेवी बाफना,श्रद्धा लोढ़ा,रूपल नवलखा, पूजा चोपड़ा,रुचि पारख,श्वेता बोहरा,श्वेता ,विशेष कार्य हेतु मोना जैन,आश्रिता रायसोनी तृप्ति बरडिया ,वर्षा संचेती,मयूरी गोलछा ,स्नेहा ,निधि लोढ़ ,नीलू झाबाक,सरिता जैन,प्रीति जैनका विशेष रूप से उपस्थित थी।

 19अप्रैल  शुक्रवार शाम 7.30 बजे से जैन दादाबाड़ी एम .जी रोड़ रायपुर में श्री दिगम्बर जैन महिला मंडल रायपुर द्वारा उपसर्गजयी सुकुमाल महामुनिराज की कथा मोक्ष के प्रेमीज्ज् ( राग से वैराग्य की ओर) भव्य नाटिका का आयोजन किया गया है।  जिसकी संयोजक- श्रीमति श्रद्धा योगेंद्र जैन (गुरुकृपा) सह संयोजक - श्रीमति लवली जैन,रश्मि जैन, प्रियंका जैन, संध्या जैन, हिना जैन. आदि द्वारा यह धार्मिक नाटक तैयार कर प्रस्तुत किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news