रायपुर

कॉल करने मोबाइल नहीं दिया, मारपीट
18-Apr-2024 7:23 PM
कॉल करने मोबाइल नहीं दिया, मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अप्रैल। कॉल करने मोबाइल न देने  और स्कूटी टकरा जाने  पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज किए गए ।

गुल्लू  आरंग निवासी दिनेश धृतलहरे बुधवार को किसी काम से कलेक्टोरेट आया था। दोपहर तीन बजे वह कलेक्टोरेट गार्डन में बैठा था। तभी दो अग्यात युवक आए और उससे किसी से बात करने मोबाइल मांगा। न देने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की और भाग गए। दिनेश ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर शीतला पारा अवंति विहार में स्कूटी से स्कूटी टकराने को लेकर मारपीट हुई। गोमती विहार न्यू राजेन्द्र नगर निवासी नीरज ठाकुर दोपहर  रोड किनारे खड़ी एक अन्य  स्कूटी से जा टकराया। इस पर अग्यात स्कूटी मालिक ने गाली गलौज मारपीट की ।

संजय नगर में पुराने विवाद को लेकर नोमान, इरफ़ान, शाहरुख ने शेख साहिल के साथ मारपीट की। साहिल की पत्नी सबनूर ने रिपोर्ट दर्ज कराई ।पुलिस ने इन मामलों की  धारा 294,506,323 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news