दन्तेवाड़ा

अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा
18-Apr-2024 10:45 PM
अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा

दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल। बस्तर सांसद हेतु लोकसभा चुनाव अंतर्गत दंतेवाड़ा विधानसभा के दूरस्थ और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का गुरुवार को निरीक्षण किया गया। इनमें कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम, पोटाली, हिरोली, ककाड़ी, पुरंगेल,आलनार और गुमियापाल प्रमुख रूप से शामिल हैं।

 इसी क्रम में कलेपाल, सामेपाल, टिकनपाल, नीलावाया पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी एवं एसपी गौरव राय द्वारा मतदान केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही उन्होंने यहां कल पहुंच चुके मतदान दलों का हौसला बढ़ाते हुए निर्भीक, निष्पक्ष और आत्मविश्वास के साथ मतदान संपन्न कराने के लिए दलों को शुभकामनाएं दी।

ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में गये, मतदान दलों हेतु हर संभव सुविधा भी सुनिश्चित किये गये हैैं। साथ ही उन्हें निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराने को भी कहा गया है। इसके अलावा मतदान दलों के लिए कैंपो में ठहरने के लिए भी आवश्यक प्रबंध किये गये हंै।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त मतदान केंद्रों के लिए कल हेलीकॉप्टर के द्वारा मतदान दलों को रवाना किया गया था और मतदान दल अपने गन्तव्य तक पहुंचकर मतदान संबंधी पूर्व तैयारी कर चुके हंै। इसे देखते हुए कलेक्टर और एसपी द्वारा पुन: इन क्षेत्रों में जाकर मतदान दलों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत कुमार और एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news