दन्तेवाड़ा
बासंती दुर्गा पूजा का समापन
18-Apr-2024 10:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 18 अप्रैल। नगर के पुराना मार्केट वार्ड क्रं.10, बंगाली कैंप नबर 1 में 18 अप्रैल को बासंती दुर्गा पूजा संपन्न हुआ। पांच दिनों तक चलने वाले इस पूजा की शुरूआत रविवार को चैत्र नवरात्रि की महापष्ठी के दिन से हुआ था। गुरुवार को बासंती दुर्गा देवी का दशमी पूजा एवं दर्पण विसर्जन हुआ। उससे पहले बुधवार को महानवमी व पुष्पांजलि व भोगरंती व हवन कार्यक्रम हुआ। महासप्तमी के दिन बासंती दुर्गा देवी का नवपत्रिका प्रवेश स्थापन, सप्तम्यादि कल्पारंभ व सप्तमी विहित पूजा की गई। विधि-विधान से पूजा संपन्न किया गया। श्री श्री बासंती दुर्गोत्सव समिति द्वारा पिछले 15 वर्षों से यह पूजा किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे