दन्तेवाड़ा

आम चुनाव: सभी मतदान दल रवाना
18-Apr-2024 10:48 PM
आम चुनाव: सभी मतदान दल रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल। प्रदेश की बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। इसी क्रम में मतदान दलों की गुरुवार को रवानगी की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने अफसर और कर्मचारियों को सफल चुनाव संपादन की शुभकामनाएं दी। लोकसभा तहत जिले के विधानसभा क्षेत्र -88 दंतेवाड़ा के लिए मतदान सम्पन्न कराने गुरुवार को मतदान दलों को डाइट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सहित वीवीपैट आदि वितरित किया गया।

इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा जहां अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुन: एक बार मतदान प्रक्रिया की ईवीएम और वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दी गई, वहीं मॉकपोल सीलिंग प्रक्रिया के अलावा विभिन्न प्रपत्रों को प्रतिपूरित करने इत्यादि के बारे में सतर्कता बरतने की समझाइश दी। इसके पश्चात मतदान दल, माइक्रो आब्जर्वर, रिजर्व दल एवं सुरक्षा बल सभी 57 अलग-अलग रूटों पर निर्धारित वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुए और समीपस्थ मतदान केंद्रों के मतदान दल अपने गन्तव्य तक पहुंच चुके हंै।

इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा सभी मतदान दल के कर्मियों को सफल मतदान सम्पादित करने सहित अन्य प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरने के निर्देश और साथ ही शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एडिशनल एसपी राम बर्मन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news