बेमेतरा

फूलों से सजे रथ पर प्रभु श्रीराम की निकाली शोभायात्रा
19-Apr-2024 1:54 PM
फूलों से सजे रथ पर प्रभु श्रीराम की निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 अप्रैल। राम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में गुरुवार को प्रभु राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ शाम 7 बजे मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से हुआ। शहर को भगवा ध्वज और तोरण से सजाया गया। शोभा यात्रा की भव्यता के लिए राम दरबार रथ, जस झांकी, धुमाल, डीजे सिस्टम समेत अन्य कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।

भक्तों ने राम दरबार की आरती उतारकर लिया आशीर्वाद

शोभायात्रा निकालने के पूर्व मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को प्रभु राम की सुंदर प्रतिमा की स्थापना कर महाआरती का आयोजन किया गया। शुक्रवार को फूलों से सजे रथ में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा को विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा रथ में राम दरबार में प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान विराजमान थे। शोभायात्रा के दौरान यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह भक्तों ने राम दरबार की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया।

समाज प्रमुखों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान समाज प्रमुखों की ओर से शहर के चौक चौराहों में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जिसमें पंजाबी समाज, ब्राह्मण समाज, सिंधी समाज, मुस्लिम समाज, राजपूत समाज, देवांगन समाज, साहू समाज, सिन्हा समाज, मेहर समाज, धोबी समाज।समेत अन्य समाज के लोगो ने शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा में शामिल लोगों के लिए फल, शीतल पेय, पानी पाउच, शर्बत आदि की व्यवस्था की गई थी।

इन मार्गों से होकर गुजरी शोभायात्रा 

प्रभु राम की पूजा अर्चना कर शहर के मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा, जो नयापारा, गस्ती चौक, पुराना बस स्टैंड, परशुराम चौक होते हुए राम मंदिर प्रांगण में समापन होगा। शोभायात्रा के मार्ग में स्वागत द्वार बनाए गए हैं। शोभायात्रा के मार्ग पर साफ-सफाई और पानी का छिडक़ाव नगर पालिका प्रशासन की ओर से किया गया। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पूरी शोभायात्रा के दौरान पुलिस के जवान तैनात रहे।

शोभायात्रा में उमड़ी भीड़, ये-ये रहे शामिल

इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा, नीतू कोठारी, प्रनीष रजक, विजय सुखवानी, अमरिका निर्मलकर, दिनेश सिन्हा, सुनील खियलानी, हर्ष तिवारी, राकेश मोहन शर्मा, बसंत राजपूत, सुरेश साहू, नरेश साहू, हरि साहू, रामप्रकाश देवांगन, राजू साहू, विकास तंबोली, घनश्याम ताम्रकार, मनीष छाबड़ा, सोनू राजपूत, कमल चंदेल, लोकेश राजपूत, राजकुमार चौहान आदि शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news