बेमेतरा

खुदाई कर निकाली गड्ढे में दबी महिला की लाश, गुमशुदा पति पर शक
19-Apr-2024 2:36 PM
खुदाई कर निकाली गड्ढे में दबी महिला  की लाश, गुमशुदा पति पर शक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अप्रैल।
ग्राम लुक में गुरूवार की अलसुबह नवविवाहित की लाश कोठार ब्यारा में गड्ढे में दबी हुई मिली। शव मिलने की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग के आला अफसर सुबह से ही मौके पर ही पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्कावड व एफ एसएल की टीम की मदद ली।

पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी से अनुमति लेने के बाद शव को खुदाई कर निकाला। शव को एफ एसएल टीम ने पीएम के लिए रायपुर भेजा। मृतका रश्मि वर्मा का विवाह ओमप्रकाश वर्मा के साथ दो माह पूर्व हुआ था। वहीं मृतका का पति बीते रविवार से घर नहीं आया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लुक में किसान तुलसीराम वर्मा के ब्यारा में गुरूवार की सुबह कचरा फेंकने गई घर की महिला सदस्य ने कचरे के पास एक हाथ दिख रहा था, जिसके आसपास मक्खियां मंडरा रही थीं। उसके बाद महिला ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। घर के लोगों ने परपोड़ी पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डेढ़ फीट नीचे महिला का शव होने पर खुदाई के लिए तहसीलदार केआर वासनिक से अनुमति मांगी। उसकी उपस्थिति में खुदाई करने के बाद मृतका रश्मि उर्फ पायल वर्मा (22) का शव मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पायल के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने बिरन बाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है।

18 फरवरी को हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश का विवाह बीते 18 फरवरी को रश्मि के साथ ग्राम कुरलु में हुआ था। विवाह के ठीक दो माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है। मौके पर शव चार दिन पुराना होने की वजह से पूरी तरह गल चुका था। स्थिति को देखते हुए शव का पीएम मेडिकल कॉलेज रायपुर में कराने के लिए भेजा गया है। दो माह पूर्व सुहागन बनकर शादी के जोड़े में आई रश्मि को ठीक दो माह बाद कफन नसीब हुआ है।

हत्या का मामला है, पति फरार है, उसी पर शक है 
एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि मर्ग की सूचना मिलने के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। शव को निकालकर पीएम के लिए रायपुर भेजा गया है। प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का नजर आ रहा है। पति पर ही शक है। परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या कैसे हुई, इसकी जानकारी पीएम रिपोर्ट आने पर ही मिल सकेगी। बहरहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

परिवार के लोगों ने 15 अप्रैल को दर्ज कराई थी गुमशुदगी 
बताया गया कि रश्मि वर्मा व पति ओमप्रकाश वर्मा दोनों बीते 14-15 अप्रैल की रात से कहीं चले गए थे। इस पर परपोड़ी थाना पहुंचकर मृतका के ससुर व परिवार वालों ने 15 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके तीन दिन बाद सुबह नवविवाहिता महिला का शव घर से 25 कदम दूर जमीन में दबा हुआ मिला। वहीं मृतका का पति ओमप्रकाश वर्मा फरार है। पुलिस के अनुसार गुमशुदगी के मामले में जांच जारी है।

आला-अधिकारी व चार टीम ने मौके पर जांच की  
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में जांच के लिए ग्राम लुक के घटनास्थल पर एएसपी ज्योति ठाकुर, एसडीओपी तेजराम पटेल, एफ एसएल की टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम व डाग स्क्वाड का अमला पहुंचा। इसके अलावा साइबर की टीम भी मौके पर पहुंची। मृतका सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट करती थी, जिसके कारण उसके फॉलोवर भी हजारों की संख्या में हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news