राजनांदगांव

भाजपा का घोषणा पत्र मोदी के फोटो एल्बम के अलावा कुछ नहीं-राधिका
19-Apr-2024 2:38 PM
भाजपा का घोषणा पत्र मोदी के फोटो एल्बम के अलावा कुछ नहीं-राधिका

यह चुनाव हार-जीत का नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने के लिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी राधिका खेड़ा ने गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता लेते कहा कि आज हम एक बहुत ही भीषण चुनाव के समय में हैं। देश में यह चुनाव किसी को जीताने या किसी को हराने के लिए नहीं है, बल्कि यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए है। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका ने कहा कि भाजपा के सांसद सार्वजनिक रूप से इस बात को बल दे रहे हैं कि हमें 400 पार सीटें जीतनी है, क्योंकि हमें संविधान बदलना है। संविधान को मोदी भाजपा इसलिए बदलना चाह रही है, क्योंकि उन्हें आरक्षण हटाना है। भाजपा अपने मैनिफेस्टो में मोदी का 48 बार फोटो आता है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो में राहुल की मात्र 3 बार फोटो है, इसीलिए भाजपा का ये मैनिफेस्टो नहीं है, यह मोदी का फोटो एल्बम है। कांग्रेस ने कहा कि हम 3 लाख रिक्त पदों को भरेंगे। 

वहीं भाजपा के मैनिफेस्टो में नौकरियों का जिक्र ही नहीं है। भाजपा की मैनिफेस्टो मिशन 2047 मतलब आज से 23 साल बाद करने की बात किए हैं। देश के जवानों को जो 18 साल की उम्र में अग्निवीर बनेंगे, उन्हें 22 साल की उम्र में रिटायरमेंट कर देंगे। कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है , गारंटी दी है कि इस योजना को समाप्त किया जाएगा। हमने किसानों को एमएसपी पर लीगल गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करने खेती-किसानी यंत्रों को जीएसटी के दायरे से दूर किया जाएगा और कर्ज माफी के लिए एक अलग से आयोग बनाया जाएगा, क्योंकि भाजपा का किसानों पर आंसू गैस के गोले, किसान आंदोलन में 800 किसान शहीद हो गए। प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, महापौर हेमा देशमुख, प्रदेश प्रवक्ता रुपेश दुबे, आलोक चंद्राकर, ऋषभ चंद्राकर, शुभम शुक्ला आदि उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news