महासमुन्द

20 लाख का गांजा संग 2 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार
19-Apr-2024 2:41 PM
20 लाख का गांजा संग 2 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा से महासमुंद के रास्ते महाराष्ट्र ले जाते कोयला भरे ट्रक में छिपा तस्करी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 अप्रैल।
ओडिशा से महासमुंद के रास्ते कोयला भरे आयसर ट्रक में 20 लाख का गांजा ले जाते 2 अंतरराज्यीय आरोपी को सायबर सेल टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई  मेें गिरफ्तार किया गया। 

17 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला है। सूचना पर थाना कोमाखान एवं सायबर सेल की टीम ने टेमरीनाका कोमाखान के पास में वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग जारी थी कि  खरियार रोड ओडिशा की तरफ  से एक आयसर ट्रक महासमुंद की ओर आते दिखी। जिसे रोककर ट्रक में बैठे ड्रायवर एवं उसके साथी से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई।

पूछताछ करने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज गोंड़ यूपी हाल मुकाम महाराष्ट्र एवं बगल में बैठे व्यक्ति ने खुद को वाहन स्वामी बताते हुए अपना नाम श्यामू गोंड महाराष्ट्र बताया है। 

दोनों ने ओडिशा आने का कारण तथा वाहन में रखे गए सामग्री के संबंध में टालमोटल की। संदेह प्रतीत होने पर टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो वाहन के पीछे डाला में कोयला भरा हुआ था। कोयले को हटाकर देखने पर 08 नग प्लास्टिक बोरी मिला। जिसे खोल कर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा था। गांजा के संबंध में आरोपियों को गांजा परिवहन, खरीदी-बिक्री का वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया लेकिन उन्होंने वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। 

गांजा को तौल करने पर 100 किलो कीमती 20 लाख रुपए था। गांजा समेत आयसर ट्रक कीमती 10 लाख रुपए, कोयला 8660 किलो कीमती 35290 रुपए, 2 नग मोबाइल कीमती 10 हजार रुपए, कुल 30 लाख, 45 हजार रुपए को बरामद किया गया। 

आरोपियों ने उक्त गांजा को ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाना बताया। भारी मात्रा में गांजा परिवहन करते पाए जाने पर दोनों आरोपियों को 20 ख नारकोटिक एक्ट के तहत थाना कोमाखान में कार्रवाई के बाद जेल दाखिल किया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news