गरियाबंद

मतदाता जागरूकता स्पर्धा, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी पुरस्कृत
19-Apr-2024 2:42 PM
मतदाता जागरूकता स्पर्धा, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन 2024 चुनाव का पर्व देश का गर्व अंतर्गत जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रावल के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 

इसी कड़ी में जिले के प्रतिभागियों से 20 मार्च से 05 अप्रैल तक पेंटिंग, नारा लेखन तथा फोटोग्राफी की आनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल और स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी हिमांशी त्रिपाठी, द्वितीय निधि विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान पर दीक्षा साहू रही। इसी प्रकार नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उमेश्वरी साहू, द्वितीय स्थान पर रामानंद अग्रवाल एवं तृतीय स्थान पर केश्वर्या सिन्हा रही। इसके अलावा फोटो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उमेश्वरी साहू एवं द्वितीय स्थान पर खोमन सिन्हा रहे। इस अवसर पर कलेक्टर अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मतदाता संकल्प हैंड बैंड पहनाकर मतदान करने तथा अपने घर-परिवार एवं पड़ोसियों को मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा सहित मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news