गरियाबंद

राजनीतिक दलों की मौजूदगी में प्रथम पूरक रेंडमाईजेशन
19-Apr-2024 2:42 PM
राजनीतिक दलों की मौजूदगी में प्रथम पूरक रेंडमाईजेशन

गरियाबंद, 19 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैलेट यूनिट का पहला पूरक रेंडमाइजेशन किया गया।

इस दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र महासमुंद में 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इसलिए सभी मतदान केंद्रों में 2-2 बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। इसी तारतम्य में अतिरिक्त आवश्यकता के बैलेट यूनिट का कंप्यूटरीकृत प्रणाली से विधानसभावार प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन किया गया। इसके तहत राजिम विधानसभा के 331 और बिंद्रानवागढ़ के 361 कुल 692 मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया।

इस दौरान विधानसभावार चयनित मशीनों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। रेंडमाइजेशन पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मशीनों को तहसील कार्यालय से मंडी परिसर के स्ट्रांग रूम में शिफ्ट कर सीलिंग किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अर्पिता पाठक, हितेश पिस्दा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news