राजनांदगांव

भाजपा की हर बात निकली झूठी- भूपेश
19-Apr-2024 3:11 PM
भाजपा की हर बात निकली झूठी- भूपेश

भूपेश ने डेढ़ दर्जन गांव में किया प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने गुरुवार को अपने जनसंपर्क के दौरान मोदी की गारंटी पर प्रहार करते भाजपा को खूब घेरा। 

भूपेश ने छुईखदान में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में कहा कि मोदी की गारंटी का दावा करने वाली भाजपा की हर एक बात झूठी निकली। वर्तमान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ होने की बात कही गई थी। जिसका कोई अता-पता नहीं है। जबकि हमने शपथ ग्रहण के 2 घंटों में ही किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कर दी थी। भाजपा ने किसानों को धान के एकमुश्त 3100 रुपए पंचायत में देने की बात कही थी, लेकिन ये बात भी झूठी निकली। मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए देने का वादा तो पूरा नहीं किया, उल्टे कांग्रेस सरकार में मिलने वाले 7000 रुपए भी देने बंद कर दिए। महिलाओं से 500 रुपए में सिलेंडर देने का वादा भी कोरा झूठ निकला। भाजपा केवल और केवल झूठ बोलकर जनता को मूर्ख बनाकर सत्ता पाना चाहती है।

भूपेश ने बताया कि कांग्रेस की सरकार महिला, युवा, किसान सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना देने की बात कह रही है, तो वहीं दूसरी ओर युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी के साथ-साथ अपरेंटीस का अधिकार भी दे रही है। जिसमें युवाओं को सरकार वर्तमान जरूरतों के हिसाब से विभिन्न ट्रेंड में ट्रेन करेगी और इस दौरान उन्हें सालाना एक लाख रुपए का भत्ता भी देगी। इसके अलावा किसानों को फसलों के डेढ़ गुना दाम देने के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का वादा भी कांग्रेस पार्टी करती है।

जनसंपर्क के दौरान भूपेश बघेल ने बीरुटोला, देवरच्चा, कुम्हरवाड़ा, कबरकट्टा, चोभर, रामपुर, आमगांव, खादी, भाजी डोंगरी, देवपुरा, मोहगांव, पहाड़ी मानपुर, पैलीमेटा, ठाकुरटोला, जीराटोला, संडी, पंडरिया, रोड अतरिया, साखा गांव का दौरा किया। इस दौरान गजेंद्र ठाकरे, यशोदा नीलांबर वर्मा, गिरवर जंघेल, पदमा सिंह, गुलशन तिवारी, बृजेश यादव, रामकुमार पटेल, संजू सिंह, ममता राजेश पाल, दशमथ जंघेल, हेमंत वैष्णव, प्रमोद सिंह ठाकुर, अशोक जंघेल सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news