राजनांदगांव
दिनदहाड़े घर में चोरों का धावा, जेवर पार
19-Apr-2024 3:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल। डोंगरगढ़ क्षेत्र के कलकसा में एक मकान में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सोने-चांदी समेत कुल 70 हजार रुपए के सामान चोर उड़ा ले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक कलकसा के रहने वाले राधेश्याम सूर्यवंशी 17 अप्रैल को सुबह अपने चाचा ससुर के निधन के कारण परिवार समेत अर्जुन्दा गए थे। रात्रि लौटने पर घर के सामने के दरवाजे का कुंडा टूटा मिला। भीतर जाने पर आलमारी खुला मिला और अन्य सामान बिखरे पड़े हुए थे। सामानों की जांच करने पर सोने-चांदी के गहने और 1500 रुपए गायब थे। चोरों ने कुल 70 हजार रुपए के सामान की चोरी की। डोंगरगढ़ पुलिस ने शिकायत के बाद चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे