महासमुन्द

विकसित भारत और देश को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में खड़ा करने का चुनाव है- साय
19-Apr-2024 3:15 PM
विकसित भारत और देश को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में खड़ा करने का चुनाव है- साय

कहा-10 वर्षों में देश उन्नति की ओर अग्रसर हुआ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19अप्रैल।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कल बागबाहरा में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि लोकसभा का यह चुनाव 2047 तक विकसित भारत और भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में खड़ा करने का चुनाव है। बीते 10 वर्षों में श्री मोदी के नेतृत्व में देश न केवल मजबूत वरन उन्नति की ओर अग्रसर भी हुआ है।

श्री साय कल बागबाहरा में कृषि उपज मंडी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद 4 माह में ही मोदी की 8-9 गारंटियां मसलन धान की कीमत, धान की मात्रा, अंतर की राशि का भुगतान, धान की पिछली बकाया राशि का भुगतान, नारी वंदन की राशि का भुगतान आदि शामिल है। उन्होंने नारी वंदन योजना के चुनाव के बाद बंद होने की अफवाह पर कहा कि आप लोग चिंता न करें, जब तक सरकार है, यह जारी रहेगी। इसी प्रकार कांग्रेस द्वारा एक लाख रुपए का फॉर्म भरवाये जाने पर मुख्य मंत्री ने कहा कि ना प्रदेश में उनकी सरकार है ना केन्द्र में आने वाली है। 

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के पिछले कार्यों की सराहना कर उन्हें योग्य प्रत्याशी निरूपित कर कहा कि आप इन्हें जीता कर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। 
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस को मोदी का नाम पच नहीं रहा है। प्रदेश में मोदी की गारंटी सांय-सांय काम कर रही है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने उद्बोधन में मोदी की दो गारंटी वन नेशन वन इलेक्शन एवं नारी शक्ति अधिनियम की जानकारी दी। इसके पहले प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने उपस्थित जनों से अपना आशीर्वाद मांगा। सभा को सांसद चुन्नीलाल साहू, अलका चन्द्राकर, विधायक मोती साहू, पूर्व विधायक प्रीतम दीवान, परेश बागबाहरा, प्रेम शंकर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, हेमंत तिवारी, नरेश चन्द्राकर, स्मिता चन्द्राकर, थान सिंग दीवान, सादराम पटेल, भीखम सिंह ध्रुव, प्रेम साहू, पीलेश्वर पटेल, भेखलाल, सागर चन्द्राकर, भेखलाल साहू, प्रीतम साहू, दुबेलाल साहू, संजय मालवे, जसराज बाला चन्द्राकर, भोजनाथ देवांगन, नरेश चन्द्राकर, शंकर तांडी, मोगेश चन्द्राकर,माधव मांझी, अजय ध्रुव, बग्गा, पूरन सबर, विनोद दीवान, अंजोर ध्रुव, पूनम चन्द्राकर, जान्हवी साहू, डॉली ध्रुव, आबिद कुरैशी, मेघू चन्द्राकर सहित भाजपाजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन रूपेश तिवारी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news