धमतरी

सही उम्मीदवार को हमेशा चुनाव जिताएं का संदेश देते निकाली रैली
19-Apr-2024 3:21 PM
सही उम्मीदवार को हमेशा चुनाव जिताएं का संदेश देते निकाली रैली

धमतरी, 19 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में अनेक स्वीप गतिविधियां चलाई जा रहीं हैं।  इसी कड़ी में गुरुवार को जननी सेवा संस्थान अर्जुनी, छ.ग. योग आयोग एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा केन्द्र द्वारा विकास के भविष्य पर दांव लगाएं सही उम्मीदवार को हमेशा चुनाव जिताएं का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। 

दिव्यांगजन, वृद्धजन सहित जनसामान्य द्वारा निकाली गई इस रैली को कम्पोजिट भवन के पास से स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कम्पोजिट भवन, जनपद पंचायत होते हुए फिर कम्पोजिट भवन पर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग अखिलेश्वर तिवारी द्वारा उपस्थितों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। शपथ में कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

रैली में शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय की अधीक्षक उमा देवांगन, सार्थक संस्था के डॉ.सरिता दोशी, मोहन खण्डेलवाल, योग संस्था के डॉ.दिनेश नाग, फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर, जननी सेवा समिति, रूद्रा शिक्षण सेवा समिति, कुश्ती संघ के लक्ष्मण साहू, एक्जेक्ट फाउंडेशन, दिव्यांग प्रेरणा जनकल्याण के बसंत कुमार बिश्नोई, रोहित साहू, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों सहित जिला दिव्यांगजन केन्द्र कर्मचारी शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news