दुर्ग

प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों का कार्य जल्द हो
19-Apr-2024 3:32 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों का कार्य जल्द हो

दुर्ग, 19 अप्रैल। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास का कार्य को लेकर आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ डाटा सेंटर में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का कार्य तत्काल पूर्ण कराना सुनिशित करें।

उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 108 आवास गणपति विहार को 15 मई तक एवं 116 आवास पोटियाकला को 22 अप्रैल तक फिनिशिंग स्टेज से कम्पलीट कर के नगर निगम को हैंडओवर करने को कहा गया है तथा आवंटित आवास में जिन हितग्राहियों ने पूरी राशि जमा कर दिया है उन्हें आधिपत्य सौंपे।

बैठक के दौरान नोडल अधिकारी दिनेश नेताम,सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया सूडा से उपस्थित प्रीतेश वर्मा,पीएमसी एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की गहन समीक्षा करते हुए पूर्ण हो चुके आवासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news