सरगुजा

शशि सिंह अच्छी कैंडिडेट, संसद में सरगुजा की उठाएंगी आवाज- राधिका खेड़ा
19-Apr-2024 7:41 PM
शशि सिंह अच्छी कैंडिडेट, संसद में सरगुजा की उठाएंगी आवाज- राधिका खेड़ा

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- नई वाशिंग मशीन और नमो डिटर्जेंट में धूल गए चिंतामणि के दाग 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 अप्रैल।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व छत्तीसगढ़ की मीडिया प्रभारी राधिका खेड़े ने शुक्रवार को अंबिकापुर नगर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरगुजा की जो पूर्व सांसद रेणुका सिंह थी, उनको भाजपा के लोग ही कुछ महिने पहले खोज रहे थे, ट्राईबल मिनिस्टर होते हुए भी उन्होंने यहां के आदिवासियों के लिए संसद में आवाज नहीं उठाया और न ही कागज में एक लकीर तक खींचा। यहां की ट्रेन रोज कैंसिल होती है लेकिन अदानी जी का कोयला टाइम से पहुंचता है इसे लेकर भी संसद में यहां के सांसद ने आवाज नहीं उठाया।इनके लिए आदिवासी वनवासी हैं सिर्फ पेपर में राष्ट्रपति और मंत्री बना देते हैं बाकी कार्य अपने मन मुताबिक करते हैं। 

राधिका खेड़ा ने कहा कि हमने सरगुजा लोकसभा सीट से शशि सिंह के रूप में अच्छा कैंडिडेट दिया है वह बिना डरे संसद में आवाज उठाएगी और यहां के आदिवासी, महिला,किसानों के लिए लड़ाई लड़ेगी।सरगुजा के लोग शशि सिंह को भारी मतों से जीतकर एक अच्छा नेतृत्व करता यहां से भेजें,ताकि आपकी जो मांग है संसद में उठाकर लड़ाई लड़ सके।

उन्होंने सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी आदत में पार्टी और सीट बदलना शुमार हो गया है।चिंतामणि महाराज पर कोयला घोटाले के आरोप में नाम ईडी के चार्जसीट में था, लेकिन भाजपा ज्वाइन करते ही इनका नाम  चार्जसीट से गायब हो गया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि चिंतामणि का दाग भाजपा के नई वाशिंग मशीन व नमो डिटर्जेंट में धूल गए हैं।भाजपा में जाएंगे तो सारे आरोप धुल जाएंगे,किसी अन्य पार्टी में रहेंगे तो आपको मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। 

राधिका खेड़ा ने आगे कहा कि हम भीषण चुनाव लड़ रहे हैं,भीषण इसलिए क्योंकि यह संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ हम संविधान बचाना चाहते है तो दूसरी तरफ भाजपा संविधान को खत्म कर देना चाहती है।भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है इसलिए वह अबकी बार 400 सीट का लाने का नारा दिए हैं ताकि पूरी रूपरेखा और संविधान बदल सकें।संविधान खत्म इसलिए भी क्योंकि पूरा देश अदानी को बेचना है भाजपा सारे अधिकारों को खत्म कर देना चाहती है। राधिका ने यह भी कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अडानी के लिए काम कर रही है।उत्तराखंड में पहाड़ खोद रहे हैं तो सरगुजा में लाखों पेड़ काट दिए।आप 2047 विजन की बात करते हैं आप युवा को क्या देंगे?उन्होंने कहा कि मैं हसदेव के रास्ते अंबिकापुर आ रही थी जिस तरह का हरियाली है और जो मंजर मैंने देखा बहुत ही दर्दनाक दृश्य है।

इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ में चावल कटौती,बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने सहित अन्य मुद्दे को उठाया। वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी श्रीवास्तव,प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, आशीष वर्मा,अनुपम फीलिप,विकल झा सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news