सरगुजा

निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन, शस्त्र लाइसेंस निरस्त
19-Apr-2024 7:45 PM
निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन, शस्त्र लाइसेंस निरस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में 16 मार्च 2024 से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाने के उपरान्त जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निरंतर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विलास भोस्कर द्वारा आदेश जारी कर शस्त्र रखने और जमा करने के नियमों का उल्लंघन करने वालों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शस्त्रधारियों को आयुध अधिनियम 1959 की धारा 21 के तहत अपने आग्नेय शस्त्र सीमित समय के लिए नजदीकी थाने में जमा करने होते हैं। सदर रोड अम्बिकापुर निवासी श्रीमती रूबी सिद्धकी द्वारा इस नियम का उल्लंघन कर निर्धारित समय में शस्त्र नजदीकी थाने में जमा नहीं कराया गया है जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके शस्त्र लाइसेंस को नवीनीकरण नहीं किए जाने की अनुशंसा की गई। शस्त्र अनुज्ञप्ति की शर्तो का उल्लंघन करने पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 उपधारा (3) में उल्लेखित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निरस्त किया गया है। 

इसी तरह आजाद वार्ड रिंग रोड निवासी श्यामलाल जायसवाल का भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में पूर्व में उक्त आवेदक के विभिन्न कानूनी प्रकरणों में संलिप्तता के कारण शस्त्र लाइसेंस को निरस्त किए जाने की अनुशंसा की गई। जिसपर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा उक्त व्यक्ति द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन पाए जाने पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 उपधारा (3) में उल्लेखित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निरस्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news