सरगुजा

नीट परीक्षा की निशुल्क आवासीय कोचिंग सेंटर में अश्लील मैसेज व छेड़छाड़
19-Apr-2024 7:47 PM
नीट परीक्षा की निशुल्क आवासीय कोचिंग सेंटर में अश्लील मैसेज व छेड़छाड़

डीईओ से शिकायत, शिक्षक को हटाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 19 अप्रैल।
नीट परीक्षा की निशुल्क आवासीय कोचिंग सेंटर में पढ़ रही छात्राओं को शिक्षक द्वारा अश्लील मैसेज व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं ने इसकी जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की।

इस संबंध में  जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिली है जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है। शिक्षक को वहां से हटा दिया गया है। शिक्षक को नोटिस देकर 24 घंटे में लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया।

ज्ञात हो कि 27 मार्च 2024 से 2 माह के लिए अंबिकापुर में पढ़ाई के लिए नीट आवासीय निशुल्क कोचिंग सेंटर शुरु किया गया। राज्य शासन व सरगुजा कलेक्टर के प्रयास से आसपास विकासखंड के स्थित स्कूलों से बेहतर पढऩे वाले विद्यार्थियों का चयन कर अंबिकापुर छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने की व्यवस्था की गई है। सरगुजा के लगभग 200 छात्र-छात्राओं को इस नीट आवासीय निशुल्क कोचिंग सेंटर अंबिकापुर में पढ़ाई कराई जा रही है ।

यहां के एक शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत, अश्लील व्हाट्सएप मैसेज छात्राओं के मोबाइल नंबर लेकर भेजने का मामला प्रकाश में आया है, जिससे परेशान होकर छात्राओं ने लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को की है।

अभिभावक एवं  छात्राओं ने आरोप लगाते बताया कि आरोपी शिक्षक के द्वारा जबरन लड़कियों से नंबर लिया जाता है। उनके आने जाने वाले बस में भी चढक़र आवागमन करता है। आवासीय छात्रावास में जहां छात्राएं रहती हैं वहां भी कभी-कभी घुस जाता है। मोबाइल नंबर लेकर उल्टा सीधा मैसेज करते हैं, जिस वजह से छात्राएं मानसिक रूप से काफी परेशान थीं। 

कई दिनों से इस तरह से हरकत शिक्षक अनिलेश तिवारी द्वारा की जा रही थी। जिससे मजबूर होकर छात्राओं के द्वारा लिखित शिकायत की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news