बालोद

पुलिस ने अज्ञात महिला की पहचान के लिए इश्तहार जारी किया, टुकड़ों में मिली थी लाश
19-Apr-2024 9:07 PM
पुलिस ने अज्ञात महिला की पहचान के लिए इश्तहार जारी किया, टुकड़ों में मिली थी लाश

दल्लीराजहरा, 19 अप्रैल। पुलिस ने अज्ञात महिला के शव की पहचान के लिए इश्तहार जारी किया है। पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार 13 अप्रैल को अज्ञात मृतिका उम्र करीब 20-30 साल के मध्य साधारण बदन पैर में बाजारू पायल, बाजारू कान का, हाथ में अमुली धागा, पैर में काला धागा पहनी हुई है, दोनों पैरों मेें काली मिट्टी लगा हुआ है, हाथ के उंगली में रेड कलर का नेल पालीस लगा हुआ है, साथ ही बाजारू अंगूठी पहनी है, जिसे कोई अज्ञात आरोपी के द्वारा हाथ, पैर, गला एवं धड़ को अलग- अलग टुकड़ों में काटकर दो प्लास्टिक बोरी में अलग अलग भरकर मिट्टी वाले कचरे में ग्राम अमलीडीह के गोंदली नहर नाली एवं गांव के लिये आबंटित जंगल भूमि पर छुपा दिया था।

 डॉक्टर के द्वारा उक्त अज्ञात मृतिका का शव 2-4 दिन पुराना होना बताया है, जिसे ग्राम अमलीडीह के ग्रामीणों के द्वारा थाना बालोद को सूचना देने से मर्ग पंचनामा उपरांत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।उक्त मृतिका की पहचान हेतु सर्व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों के कोटवार के माध्यम से हुलिया के आधार पर मुनादी कराकर एवं अपने-अपने थाना के गुम रजिस्टर का अवलोकन कर किसी प्रकार से सूचना प्राप्त होने से थाना बालोद को सूचित करने का कष्ट करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news