बलौदा बाजार

फरवरी में बिजली की खपत 171 लाख यूनिट थी जो अप्रैल में 202 लाख हो गई
19-Apr-2024 9:09 PM
फरवरी में बिजली की खपत 171 लाख यूनिट थी जो अप्रैल में 202 लाख हो गई

ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई वाले ग्रिड पर लगातार बढ़ता जा रहा लोड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 अप्रैल। गर्म हवा के प्रभाव से जिले में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, बिजली की खपत भी वैसे ही बढ़ रही है। दो महीने के भीतर ही शहर से लेकर गांव में करीब 15 फीसदी बिजली की खपत बढ़ गई है। बलौदाबाजार डिवीजन में कुल 20 सब स्टेशन है जिसमें पलारी और बलौदाबाजार दो ब्लॉक आते हैं। इसमें शहर सही 280 गांव को बिजली की आपूर्ति होती है।

फरवरी में बलौदाबाजार सहित 20 सब स्टेशनों में बिजली की कुल खपत 171 लाख यूनिट थी, लेकिन अप्रैल में यह खपत बढक़र सीधे 202 लाख यूनिट हो गई है। यानी फरवरी से अप्रैल के बीच कुल 31 लाख यूनिट यानी करीब 15 फीसदी बिजली ज्यादा खपत हुई है। अप्रैल के बीते 18 दिनों मे ही पार 42 डिग्री पार कर गया है ऐसे में लू के थपेड़ों से लोग घरों में रहने विवश हो गए हैं।

बलौदाबाजार डिवीजन के अभियंता वी के रठिया के अनुसार 20 अप्रैल से 20 जून तक बिजली की खपत में मामूली बढ़ोतरी हुई तो आपूर्ति हो जाएगी मगर खपत और ज्यादा बढ़ी तो कटौती करनी पड़ सकती है। करीब 2 प्रतिशत यानी 4 लाख यूनिट की खपत बढ़ी तो कटौती करनी पड़ेगी।

जिले में बिजली के 98 हजार उपभोक्ता

झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को बेहाल कर दिया है गर्मी से बचने का हर तरीका फेल होते जा रहा है। जिले में 98 हजार बिजली उपभोक्ता है मगर सबसे ज्यादा परेशान ग्रामीण लोग इलाकों के उपभोक्ता हो रहे हैं। उनके घरों में एसी कूलर पंखा तक काम करना बंद करने लगे हैं। कसडोल क्षेत्र के पथरीली भूमि वाले इलाकों में मौसम के तेवर ऐसे हैं कि बिजली तंत्र भी फेल होने लगा है। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने वाले ग्रिड पर लोड बढ़ता जा रहा है। यहां गर्मी में धान की फसल लेने वाले किसानों के खेतों में पंप सेटों के चलने में तेजी आ गई है। जिससे ग्रामीण इलाकों में वोल्टेज ड्रॉप हो जा रही है।

सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा चल रहा है तापमान

बहरहाल, गर्मी से राहत के अभी आसान नहीं दिख रहे हैं। बलौदाबाजार जिले को प्रदेश के दूसरे जिले की तुलना में कम गर्मी पडऩे वाले जिले के रूप में जाना जाता है लेकिन इस साल इसका पैमाना बदलता दिख रहा है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहने से न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी गर्मी पड़ रही है। दिन में कूलर अब गर्मी से राहत भी नहीं दे पा रही है।

घर और दुकानों में एक

का प्रयोग अब ज्यादा

पहले बलौदाबाजार जिले के ग्रामीण इलाकों में कूलर व एसी की मांग नहीं होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाकों में अब कूलर के अलावा एसी  की मांग बढ़ गई है। शहरी इलाकों में पिछले 5 साल के भीतर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की संख्या में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। संस्थान ऑन पूरी तरह से वातानुकूलित बनाए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news