बलौदा बाजार

व्यावसायिक शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों का इंटर्नशिप पूर्ण, मिला प्रमाण पत्र
19-Apr-2024 9:13 PM
व्यावसायिक शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों का इंटर्नशिप पूर्ण, मिला प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 अप्रैल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू में व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं ट्रेड रिटेल के 31 छात्र छात्राओं ने 10 दिवसीय इंटर्नशिप किया।

10 दिवसीय इंटर्नशिप के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक विद्यार्थी को 1300 रुपये की राशि पीएफएमएस के माध्यम से छात्र छात्राओं के खाते में भुगतान की गई। ज्ञात हो कि संस्था में सत्र 2018 से व्यावसायिक शिक्षा संचालित हो रही है, जिसके अंतर्गत दो ट्रेड रिटेल एवं कृषि संचालित किया जा रहा है, जिसमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं चार वर्ष स्व रोजगार स्थापित करने के लिए विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाया जाता है, जिसमें प्रति वर्ष अतिथि व्याख्यान एवं औद्योगिक भ्रमण भी कराया जाता है एवं सत्र 2023 के शीतकालीन अवकाश में इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

 कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य भानुराम श्रेय व्याख्याता महेन्द्र कुमार जांगड़े स्मिता चंदेल गायत्री देवांगन व्यावसायिक शिक्षक चंद्रशेखर साहू, शिक्षक सुरेंद्र पैकरा, खम्भन लाल पैकरा, चंद्रराम साहू,हरिश कुमार मिरी, रामलाल साहू लेखपाल और संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।  प्राचार्य भानु राम श्रेय ने बताया कि आज के समय में व्यावसायिक शिक्षा बहुत जरूरी है। अन्य विषय की पढ़ाई के साथ- साथ विद्यार्थियों को अपने अन्दर व्यावसायिक हुनर स्थापित करना और स्व रोजगार हेतु अपने आपको काबिल बनाना बहुत जरूरी है। प्राचार्य ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा भी व्यावसायिक शिक्षा को बहुत ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news