कोण्डागांव

छुट्टियों में घर आए फौजी ने युवाओं को दिया नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण
19-Apr-2024 10:53 PM
छुट्टियों में घर आए फौजी ने युवाओं को दिया नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 अप्रैल। भारतीय थल सेना के जैक राइफल में पदस्थ नायक टंकेश्वर सेन 40 दिन की छुट्टियों में अपने गृहनगर कोडागांव आये हुए थे। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव द्वारा संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में  पूर्व सैनिकों के साथ शामिल होकर प्रतिदिन बच्चों को अग्निवीर और जिला पुलिस बल में चयनित होने के नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया।

पूर्व सैनिकों के साथ साथ सेवारत सैनिक भी छुट्टियों के दौरान निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में युवाओं को सेना में जाने के लिये प्रेरणा दे रहे हैं द्य दिनाँक 18 अप्रैल को नायक टंकेश्वर सेन की छुट्टियां खत्म होने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा  पुष्पगुच्छ देकर उन्हें विदा किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक ढालेश साहू, सेवारत सैनिक उमेंद्र मरकाम, सेवारत सैनिक घिना नेताम, सेवारत सैनिक शिवनाथ यादव, सेवारत सैनिक कृष्णा नेताम, सेवारत सैनिक कलिनदर पोयाम, कांतेश देवांगन निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 320 युवक एवं युवतियां मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट