गरियाबंद

सीएम साय कर्मा जयंती व सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल
20-Apr-2024 1:44 PM
सीएम साय कर्मा जयंती व सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल

कार्यक्रम में वैदराज ओमप्रकाश सीएम के हाथों सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 अप्रैल। पिछले दिनों साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती और सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ममता साहू, विधायक संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, विद्या देवी साहू सहित अनेक समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि साहू समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। आदर्श विवाह भी उन्हीं की देन है। कार्यक्रम का आयोजन शहर जिला साहू संघ रायपुर और संत माता कर्मा समिति ने किया। इस दौरान 50 से अधिक जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह भी कराया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा वैधराज ओम प्रकाश साहू डांगनबाय (छुरा) जिला गरियाबंद निवासी को आयुर्वेद पद्धति से हड्डी रोगो का उपचार (मानव सेवा) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मां कर्मा सम्मान से विभूषित किया गया। वैदराज के सम्मान पर महामंडलेश्वर संत गोवर्धन शरण व्यास सिरकट्टी आश्रम, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू, बाला राम साहू, डॉ लीलाराम साहू, डॉ ओंकार साहू, डॉ तोषन साहू, डॉ रमेश सोनसायटी, रामकुमार साहू, ईश्वरी साहू बरभाठा, भोले साहू, भवानीशंकर साहू, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, रमेश साहू, छन्नु साहू, परदेसीराम साहू, चंद्रीका साहू, रविशंकर साहू, गैंदलाल, लखन, दीपक साहू, किशन साहू, सुखराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुखों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news