बलौदा बाजार

ओवरलोड गाडिय़ों पर कार्रवाई नहीं, सडक़ हो रहे गड्ढे में तब्दील
20-Apr-2024 2:30 PM
ओवरलोड गाडिय़ों पर कार्रवाई नहीं,  सडक़ हो रहे गड्ढे में तब्दील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 अप्रैल।
सिमगा मार्ग पर लगातार ओवरलोड भारी वाहन दौड़ रहे हैं। लोगों को हो रही परेशानी व शिकायतों के बावजूद परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा इन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते सडक़ों पर आए दिन दुर्घटना हो रही है। क्षमता से अधिक माल परिवहन करने पर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 113 व 114 के तहत वाहन चालक व स्वामी पर कार्रवाई का प्रावधान है। 

ज्ञात हो नगर के बीचो-बीच एकमात्र सडक़ पर धड़ल्ले से भारी वाहन दौड़ रही है। इन ओवरलोड वाहनों के कारण सडक़े क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे सरकार का नुकसान के साथ ही आवागमन करने वाले लोगों पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बलौदाबाजार सुहेला से हथबंद रिंगनी होकर सिमगा जबलपुर मार्ग तथा हथबंद से दरचूरा बिलासपुर मार्ग पर सीमेंट संयंत्रों से सैकड़ों भारी वाहन सीमेंट किलिंकर जिप्सम आदि का परिवहन बगैर वाहन को ढके हुए करते हैं, जिससे पूरे रास्ते में धूल उड़ती रहती है। साथ ही यह सामग्री सडक़ों पर बिक्री रही रहती है, जिससे दोपहिया चालकों को बहुत परेशानी होती है। 25 30 टन क्षमता की सडक़ों पर 70 80 टन तक के वाहनों के चलने के कारण जगह-जगह सैकड़ों सडक़ों का गड्ढे हो गए हैं। 

हथबंद से मात्र 3 किमी की दूरी पर स्थित रिंगनी रेलवे साइडिंग में किलिंकर का लोडिंग अनलोडिंग किया जाता है, तथा जिप्सम और कोयला का दाम करने के पश्चात भारी वाहनों के माध्यम से सीमेंट संयंत्र तक पहुंचाया जाता है। निर्माण के समय चिमनियों से निकलने वाले धुएं और धूल कणों से कृषि जमीन प्रभावित होने से उत्पादन में कमी आने लगी है। लगातार भारी वाहनों के आवागमन के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ रहा है। ज्ञात हो कि इस मार्ग पर स्थित प्रमुख बड़े सीमेंट संयंत्रों के सैकड़ों ओवरलोड वाहन दोड़ते हैं, परंतु क्षेत्र में दो-दो थाने होने के बाद भी कार्रवाई नहीं किया जाता।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news