बलौदा बाजार

रामजी का जीवन स्वयं में एक दिव्य संदेश है-शिवरतन
20-Apr-2024 2:32 PM
रामजी का जीवन स्वयं में एक दिव्य संदेश है-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 20 अप्रैल। नगर में नवमी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा भी भक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

सनातनी धर्म सेना द्वारा आयोजित राम नवमी की शोभायात्रा कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

शिवरतन शर्मा ने नगर भ्रमण कर महारानी चौक शोभायात्रा पहुँचने पर प्रभु राम जी की पूजा अर्चना कर उपस्थित राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि- न्यायप्रियता और सत्य के मार्ग पर चलने वाले हम सबके आराध्य भगवान श्री राम जी का जीवन स्वयं में एक दिव्य संदेश है जिससे हमें समर्पण एवं श्रद्धा के साथ मानवता की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।

 भेदभाव रहित, सबको न्याय-सबको सम्मान के जिस भाव के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार राम राज्य की परिकल्पना को साकार कर रही हैं, उससे सबको जोडऩे का कार्य किया जाएगा।

 सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र व भारत की अटूट श्रद्धा के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की कृपा से हम सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति का वास हो।

शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारा जन्म प्रभु श्री राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर हुआ है और आज का अवसर इसलिए भी खास है क्योंकि करीब 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु अपने घर वापस आए है। इसलिए इस साल रामनवमी का पर्व अपने आप में अनूठा है। भगवान से कामना है कि छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन में खुशहाली लाएं। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी, धार्मिक संगठन के लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news