बेमेतरा
पुरानी रंजिश पर दो भाई भिड़े, पुलिस ने की कार्रवाई
20-Apr-2024 2:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर एसडीओपी, तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लगातार की जा रही है जिसके तहत अनावेदक आरिफ खान (35)व अनवर खान (49) कोदवा निवासी दोनों सौतेले भाई है तथा दोनों आपस में रंजिश रखते हुए लगातार एक-दूसरे को फंसाने के लिए, एक-दूसरे के विरूद्ध शिकायत करते है जिस पर पुलिस द्वारा अनावेदकों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन अनावेदक उग्र होकर उदंडतापूर्वक व्यवहार करने लगा।
अनावेदक की हरकतों को देखकर मौके पर ही अनावेदक आरिफ खान पिता जलालुदीन खान उम्र 35 साल एवं अनवर खान पिता जलालूदीन खान उम्र 49 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा को धारा 151/107,116, 110 जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे